Tigri Mela 2024:तिगरी गंगा मेला 2024 का मंत्रोचार के साथ विधिवत पूजन किया गया।

Tigri Mela 2024आयुक्त मुरादाबाद मण्डल dig मुरादाबाद सांसद कंवरसिंह तंवर जिला पंचायत अध्यक्ष ललित तंवर  विधायक महेंद्र सिंह खड़क वंशी  धनौरा राजीव तरारा डॉक्टर हरी सिंह ढिल्लो नौगांवा विधायक श्री …

Read more

Tigri Mela 2024:तिगरी गंगा मेला 2024 का मंत्रोचार के साथ विधिवत पूजन किया गया।

Tigri Mela 2024आयुक्त मुरादाबाद मण्डल dig मुरादाबाद सांसद कंवरसिंह तंवर जिला पंचायत अध्यक्ष ललित तंवर  विधायक महेंद्र सिंह खड़क वंशी  धनौरा राजीव तरारा डॉक्टर हरी सिंह ढिल्लो नौगांवा विधायक श्री समर पाल  सहित अन्य जनप्रतिनिधियों की गरिमा मई उपस्थित में किया गया।

 

Read More–Tigri Mela 2024:अधिकारी यहीं रुकें और काम पूरा कराएं ।

Tigri Mela 2024 पूजन पश्चात दुग्धाभिषेक और गंगा आरती की गई।

तपश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रमो का दीप प्रज्वलन कर विधिवत शुभारंभ अतिथियों द्वारा किया गया। कार्यकम को संबोधित करते हुए प्रभारी मंत्री श्री के पी मलिक  ने आए हुये श्रद्धालुओं अधिकारियों को गंगा पर्व की शुभकामनाएं दी बोला कुछ न कुछ नया करके जाएं आधुनिक युग है संस्कार और परंपरा को खो दिया गया है

Tigri Mela 2024:तिगरी गंगा मेला 2024 का मंत्रोचार के साथ विधिवत पूजन किया गया।
Tigri Mela 2024:तिगरी गंगा मेला 2024 का मंत्रोचार के साथ विधिवत पूजन किया गया।

Tigri Mela 2024 इनका महत्व समझे यह मेले रिश्तों को बेहतर बनाते हैं आपसी भाई चारा की भावना जागृत होती है

बुराइयों से बचे नया संदेश दें गंगा मैया की सफाई बर करार रहे मैली न हो इस पर ध्यान दें। गंगा साफ करने का काम करें आप सब की उज्जवल भविष्य की कामनाएं ।

 

Tigri Mela 2024 सांसद  ने शुभकामनाएं दि कहा बहुत ही भव्य कार्यक्रम आयोजित हो रहा है गंगा मैया को अविरल बहने के लिये हम सब को प्रयास करना होगा मैली न होने दे लोगों को भी प्रेरित करें गंगा की सफाई पर हम सबको ध्यान देने की आवश्यकता है अंत में जिलधिकारी श्री मती निधि गुप्ता ने ने सभी अतिथियों का अधिकारियों का आभार व्यक्त किया ।

Tigri Mela 2024:तिगरी गंगा मेला 2024 का मंत्रोचार के साथ विधिवत पूजन किया गया।
Tigri Mela 2024:तिगरी गंगा मेला 2024 का मंत्रोचार के साथ विधिवत पूजन किया गया।

इस अवसर पर ब्लू वर्ड विद्यालय के छात्रों ने गणेश बन्दना हुनमान चालीसा व अन्य विद्यालय के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की मनमोहक प्रस्तुत्ति दिया ।

इस अवसर पर आयुक्त मुरादाबाद मण्डल dig मुरादाबाद सांसद कंवरसिंह तंवर जिला पंचायत अध्यक्ष ललित तंवर  विधायक महेंद्र सिंह खड़क वंशी  धनौरा राजीव तरारा  डॉक्टर हरी सिंह ढिल्लो नौगांवा विधायक श्री समर पाल जी पूर्व विधायक श्री संगीता चौहान जी bjp जिला अध्यक्ष सहित अन्य अधिकारी अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *