Tigri Mela 2024:अधिकारी यहीं रुकें और काम पूरा कराएं ।

Tigri Mela 2024 जिलाधिकारी मती निधि गुप्ता वत्स जी की अध्यक्षता में पुलिस अधीक्षक श्री कुँवर अनुपम सिंह जी की उपस्थिति में जिलाधिकारी कैम्प कार्यालय…

Tigri Mela 2024:अधिकारी यहीं रुकें और काम पूरा कराएं ।

Tigri Mela 2024 जिलाधिकारी मती निधि गुप्ता वत्स जी की अध्यक्षता में पुलिस अधीक्षक श्री कुँवर अनुपम सिंह जी की उपस्थिति में जिलाधिकारी कैम्प कार्यालय तिगरी में कल दिनांक 09 नवंबर 2024 को दिए गए निर्देशों के अनुपालन में वैठक आयोजित की गई।

 

Tigri Mela :मेला भब्य व दिव्य हो आस्था का यह पर्व सुंदर और आकर्षक हो

रास्ता चेंजिग रूम लाइट सफाई पानी शैचालय सहित अन्य व्यवस्था सभी सेक्टरों में पूर्ण कराने के सम्बंध में सेक्टर और जोनल मजिस्ट्रेट से जिलाधिकारी ने जानकारी ली ।

Tigri Mela 2024जिलाधिकारी ने कहा कि प्रत्येक सेक्टर में सभी सुविधायें हों यह सुनिश्चित किया जाए ।

अधिकारी यहीं रुकें और काम पूरा कराएं । जंहा पर लोग बस नहीं रंहे हैं स्थान ठीक न होने के कारण वहां साफ सफाई कराया जाए प्लेन कराया जाए ताकि लोग बस सकें कोई दिक्कत न हो सभी सुविधाएं हों यह सुनिश्चित करें ।

Tigri Mela 2024 ततपश्चात जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक

गंगा आरती स्थल पूजन और दीप प्रज्जलन और सांस्कृतिक पण्डाल की तैयारियों का मौके पर पहुंच देखा और समय से सभी तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश दिए ।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री अश्वनी कुमार मिश्र जी अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री ब्रजेश त्रिपाठी जी परियोजना निदेशक अमरेन्द्र प्रताप सहित सेक्टर और जोनल मजिस्ट्रेट उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *