fbpx

Tigri Mela 2023:गंगा नदी के किनारे घाटों पर उचित प्रकाश की व्यवस्था श्रद्धालुओं को स्नान करने में समस्या ना हो ।

Tigri Mela 2023 अपर पुलिस महानिदेशक बरेली जोन

Tigri Mela 2023 बरेली एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक मुरादाबाद परिक्षेत्र, मुरादाबाद द्वारा पुलिस अधीक्षक अमरोहा के साथ ऐतिहासिक राजकीय तिगरी मेला को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु मेला स्थल, गंगा घाट, पार्किंग स्थल, रुट/डायवर्जन व्यवस्था, सीसीटीवी कन्ट्रोल रुम आदि का निरीक्षण कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये ।

 

Tigri Mela 2023 अपर पुलिस महानिदेशक, बरेली जोन, बरेली पी0सी0 मीना एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक मुरादाबाद परिक्षेत्र, मुरादाबाद  मुनीराज जी द्वारा पुलिस अधीक्षक अमरोहा  कुँवर अनुपम सिंह के साथ आगामी ऐतिहासिक राजकीय तिगरी मेले को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु मेला स्थल का निरीक्षण किया गया । महोदय द्वारा मेले को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु की गयी तैयारियों की समीक्षा की गयी व विभिन्न गंगा घाटों पर पुलिस व्यवस्थापन, पार्किंग स्थल, रुट डायवर्जन व्यवस्था आदि का निरीक्षण किया गया ।

 

 

 

Tigri Mela 2023 तिगरी मेले में सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत बनाये गये सीसीटीवी कन्ट्रोल रुम का निरीक्षण किया गया

Tigri Mela 2023
Tigri Mela 2023

मेले परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों की लाइव फीड को चेक किया गया तथा सीसीटीवी कमैरों से सतर्क दृष्टि रखने व ड्रोन कैमरा की मदद से निगरानी कराये जाने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया ताकि असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जाये तथा किसी भी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न करने वाले के प्रति वैधानिक कार्यवाही की जाये ।

 

 

 

Tigri Mela 2023 निर्देशित किया गया कि मेलों में सभी स्थानों पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया जाये,

कन्ट्रोल रूम से सतर्क दृष्टि रखी जाये, गंगा घाट पर समुचित पुलिस बल लगाकर भीड नियन्त्रण को प्रभावी बनाया जाये, महिलाओं के साथ छेडखानी की घटनायें न हो तथा गंगा नदी के किनारे बनाये जाने वालो घाटों पर उचित प्रकाश की व्यवस्था हो ताकि श्रद्धालुओं को स्नान करने में समस्या ना हो । महोदय द्वारा पुलिसकर्मियों को निर्देशित किया गया कि ड्यूटी में लगने वाले कर्मचारी प्रत्येक दशा में अपने साथ दंगा नियंत्रण उपकरण, टार्च इत्यादि रखे, समय से ड्यूटी पर पहुंचे व अच्छी साफ सुथरी वर्दी धारण करे, अनुशासित रहे, किसी के साथ क्रोध/दुव्यर्वहार न करे और न ही किसी के साथ अशिष्ट भाषा का प्रयोग करे ।

 

 

Personal Loan Apply 2023: सिर्फ 10 मिनट में मिलेगा 5 लाख का लोन, ऐसे करना होगा आवेदन जानें

 

Tigri Mela 2023निरीक्षण के दौरान महोदय द्वारा श्रद्धालुओं के सुगम व सुरक्षित आवागमन हेतु यातायात व्यवस्था

Tigri Mela 2023
Tigri Mela 2023

 

दुरूस्त रखने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया । सोशल मीडिया पर माहौल खराब करने की कोशिश करने वाले अराजक तत्वों, भडकाऊ बयानबाजी या धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाली पोस्ट डालने वालों के खिलाफ सख्त विधिक कार्यवाही की जाये ।

 

Tigri Mela 2023:मेलो को 17 सेक्टर 8 जोंनमें बांटा गया, श्रद्धालुओं के लिए 135 बसें,20 गोताखोर और 20 नाव लगाई गई

 

ऐतिहासिक राजकीय तिगरी मेला को सुगन व सकुशल सम्पन्न कराने हेतु जनपद मुरादाबाद, बिजनौर, रामपुर,बरेली, शाहजहांपुर, पीलीभीत, जौलान, कन्नौज, फतेहगढ, ललितपुर, कानुपर, इटावा, औरैया, अलीगढ, एटा, कासगंज आदि जनपदों से भारी पुलिस फोर्स जिसमे महिला पुलिस कर्मी, एनडीआरएफ, घुडसवारी पुलिस, होमगार्ड व अन्य पुलिस बल तैनात किया गया है ताकि कोई भी अनावश्यक घटना घटित न हो सके । इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक अमरोहा श्री राजीव कुमार सिंह व अन्य पुलिस के अधिकारीगण/कर्मचारीगण मौजूद रहे ।

Leave a Comment