Tigri Mela 2023 माननीय मंत्री गन्ना विकास चीनी आयुक्त उत्तर प्रदेश संजय गंगवार द्वारा गंगा मेले तिगरी की तैयारी की समीक्षा कोतवाली तिगरी में की गई ।
Tigri Mela 2023 इस अवसर पर मेला प्रभारी / अपर जिला अधिकारी न्यायिक माया शंकर यादव ने माननीय मंत्री को की गई तैयारी के संबंध में एक-एक करके विभाग बार जानकारी हासिल कराया । बताया कि मेला को सुन्दर आकर्षक दिव्य भव्य बनाने के लिए पूरी तैयारी की जा रही है किसी भी प्रकार की श्रद्धालुओं को दिक्कत नहीं आने दी जाएगी। मेला सकुशल व शांतिपूर्ण सम्पन्न कराया जाएगा इसके लिए पूरी व्यवस्था की गई है । मेलो को 17 सेक्टर 8 जोंनमें बांटा गया है
Tigri Mela 2023 प्रत्येक जोन में पर्याप्त संख्या में सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं 15 किलोमीटर रोड बनाए जा रही है
रोड़ों के चौड़ीकरण पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है । 1700 नल लगाए जा रहे हैं 2000 शौचालय बनाए जा रहे हैं जगह-जगह और मुख्य चौराहा पर सेल्फी प्वाइंट भी बनाए जा रहे हैं । श्रद्धालुओं के आवागमन के लिए 135 बसें चलाई जा रही हैं पूरा मेला सीसीटीवी कैमरे से लैस रहेगा 20 गोताखोर और 20 नाव लगाई गई हैं । माननीय मंत्री जी ने कहा कि मेला दिव्य भव्य होना चाहिए किसी भी प्रकार की श्रद्धालुओं को समस्या नहीं होनी चाहिए कहा की घाटों की व्यवस्था अच्छी होनी चाहिए ताकि श्रद्धालुओं को स्नान करने में कोई दिक्कत ना हो गोताखोरों के पास लाइफ़ जैकेट अवश्य हो ।
Tigri Mela 2023 में गंदगी नहीं होनी चाहिए पर्याप्त सफाई कर्मी लगा दिए जाएं और उनकी एक निश्चित ड्रेस भी होनी चाहिए।
खोया पाया केंद्र बनाया जाए खोया पाया केंद्र में पर्याप्त स्टाफ की तनाती हो किसी भी को भी मेला में खो जाने पर परेशानी ना हो एक कंट्रोल रूम भी बनाया जाए । कहा की मेला ऐसा हो कि किसी भी श्रद्धालुओं को असुरक्षा की भावना महसूस न हो मेला शांति पूर्ण होना चाहिए मेला प्रयागराज कुंभ की थीम पर सुंदर व आकर्षक हो । कहा की सड़कों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए सड़के पर्याप्त हो और चौड़ी और गुणवत्तापूर्ण हों। चिकित्सा व्यवस्था के संबंध में निर्देशित करते हुए कहा कि किसी भी श्रद्धालु को चिकित्सा के अभाव में भटकना न पड़े
Oh My God World Cup जीतने वाली टीम को इतना मिलता है Price, जानकर हैरान हो जाएंगे
Tigri Mela 2023 डॉक्टरों की तैनाती कर दिया जाए अस्पताल में मुख्य दवाएं अवश्य उपलब्ध हो ।
निर्देशित करते हुए कहा कि मेले में स्थानीय उत्पादों की स्टाल भी लगाया जाए कृषि यंत्र कृषि यंत्रों उत्पादों के स्टॉल लगाकर लोगों को जानकारी दिया जाए । किसान गोष्ठी आयोजित किया जाए वहां पर नैनो यूरिया पर विशेष चर्चा किया जाए सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भव्य आयोजन हो घाटों पर पर्याप्त सुरक्षा कर्मी तैनात रहने चाहिए। यह सुनिश्चित हो कि किसी भी श्रद्धालु को परेशानी का सामना न करना पड़े आस्था की इस पर्व में सभी श्रद्धालु आए और पुण्ड लाभ लेकर शांतिपूर्ण गंगा स्नान कर अपने घर जाएं । समीक्षा बैठक के बाद माननीय मंत्री जी द्वारा मेला स्थल का निरीक्षण कर घाटों की व्यवस्था को भी देखा गया।
Tigri Mela 2023 इस अवसर पर जिलाधिकारी राजेश कुमार त्यागी
पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह अपर पुलिस अधीक्षक अपर जिला अधिकारी न्यायिक अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस उप जिलाधिकारी धनोरा परियोजना निदेशक जिला विकास अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष श्री उदय गिरी गो स्वामी जी अभिनव कौशिक जी सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
He has 18 years of experience in journalism. Currently he is the Editor in Chief of Samar India Media Group. He lives in Amroha, Uttar Pradesh. For contact samarindia22@gmail.com