Tiger 3 collection worldwide सलमान खान,कटरीना कैफ की फिल्म टाइगर 3 इंडिया के साथ.साथ दुनियाभर में भी सफलता के झंडे गाड़ रही है।
नई दिल्ली।Tiger 3 यशराज बैनर तले स्पाई यूनिवर्स की इस मूवी को विदेशों में काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। इस मूवी ने कमाई के मामले में हॉलीवुड की बड़ी.बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ते हुए चौथे नंबर पर अपनी जगह बनाई है।
विदेश में भी चला टाइगर 3 का सिक्का
इन देशों में टाइगर 3 कर रही है अच्छा बिजनेस
बड़ी.बड़ी हॉलीवुड फिल्मों को पीछे छोड़ की इतनी कमाई
एंटरटेनमेंट डेस्क Tiger 3 collection worldwide सलमान खान और कटरीना कैफ ने 5 साल के बाद दिवाली के पटाखों के साथ थिएटर में धमाका कर दिया है। यशराज बैनर तले बनी उनकी स्पाई यूनिवर्स की फिल्म Tiger 3 ने 12 नवंबर को सिनेमाघरों में दस्तक दे दी थी।
दबंग खान की Tiger 3 के क्रेज को देखते हुए इस फिल्म का थिएटर में पहला शो आधी रात में ही शुरू कर दिया गया।
पहले दिन 42 से 44 करोड़ के आसपास का इंडिया में बिजनेस करने वाली सलमान खान की मूवी ने दुनियाभर में भी अपनी सफलता का परचम लहरा दिया है क्योंकि इस फिल्म ने कई बड़ी फिल्मों को पछाड़ते हुए विदेशों में मोटी कमाई की है।
Filmy News : चंबल संभाग के मुरैना जिले में अब होगा इंसाफ फिल्म का पोस्टर रिलीज हुआ
विदेशों में भी सलमान खान की Tiger 3 का जलवा
हाशमी स्टारर फिल्म Tiger 3 इंडिया में रिलीज होने के साथ.साथ वर्ल्डवाइड भी रिलीज हुई थी। फिल्म की एडवांस बुकिंग इंडिया के साथ.साथ विदेशों में भी काफी जोरदार हुई थी। अब हाल ही में फिल्म क्रिटिक रमेश बाला ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर कॉमस्कोर की एक रिपोर्ट शेयर की है।
इस रिपोर्ट के अनुसार सलमान खान की फिल्म दुनियाभर में चौथे नंबर है जो हॉलीवुड फिल्मों को टक्कर देती हुई सबसे अच्छी कमाई कर रही है। यशराज बैनर तले इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड पहले ही वीकेंड पर 11500 000 डॉलर कमा लिए हैं।
इन देशों में Tiger 3 का है काफी अच्छा बिजनेस
रिपोर्ट्स की मानें तो वर्ल्डवाइड पहले दिन टाइगर 3 ने लगभग वर्ल्डवाइड 75 से 80 करोड़ के बीच का बिजनेस किया है। हालांकि इसका अब तक कन्फर्म कितना कलेक्शन हुआ है ये आंकड़ें सामने नहीं आए हैं।
इस रिपोर्ट के मुताबिक Tiger 3 वर्ल्डवाइड कमाई के मामले में बस मार्वल्स फाइव नाइट एड फ्रेडी और लास्ट सस्पेक्ट जैसी हॉलीवुड फिल्मों से पीछे है।
He has 18 years of experience in journalism. Currently he is the Editor in Chief of Samar India Media Group. He lives in Amroha, Uttar Pradesh. For contact samarindia22@gmail.com