मिट्टी की ढांग में ढह जाने से तीन बालिकाएं दबी एक की हालत गंभीर दो मामूली रूप से घायल..

मिट्टी की ढांग में ढह जाने से तीन बालिकाएं दबी एक की हालत गंभीर दो मामूली रूप से घायल.. गंभीर रूप से घायल बालिका जिला…

मिट्टी की ढांग में ढह जाने से तीन बालिकाएं दबी एक की हालत गंभीर दो मामूली रूप से घायल..

गंभीर रूप से घायल बालिका जिला चिकित्सालय रेफर परिवारों में मचा कोहराम

सहसवान। सहसवान तहसील क्षेत्र के ग्राम जरीफपुर गढ़िया के जंगल से मिट्टी लेने गई तीन बालिकाएं जमीन से मिट्टी निकलते समय अचानक मिट्टी की ढांग ढह जाने से दो सगी बहनों सहित तीन बालिकाएं दब गई तभी आसपास मौजूद लोगों ने शोर मचा दिया।शोर सुनकर भारी तादाद में लोग एकत्रित हो गए तथा आनन-फानन में लोगों ने मिट्टी में दबी बालिकाओं को निकाला जिसमें दो को सकुशल निकाल लिया।जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गई।जिसे तत्काल एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां चिकित्सक ने एक बालिका की हालत गंभीर देखते हुए जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया।जबकि दो को प्राथमिक उपचार देकर घर जाने की सलाह दे दी। सहसवान तहसील क्षेत्र के ग्राम जरीफपुर गढिया निवासी श्यावती ,मंजू पुत्री रतनपाल ,तुलसी पुत्री मंगली गांव के पास ही जंगल से घर की पुताई के लिए पीला मिट्टी लेने के लिए गई थी मिट्टी खोदते समय अचानक ढांग ढह जाने से श्यामवती मंजू तुलसी मिट्टी में दब गई मिट्टी की ढांग ढह जाने से पास में खड़े ग्रामीणों को जैसे ही जानकारी मिली उन्होंने शोर मचा दिया जिस पर भारी तादाद में ग्रामीण तथा महिलाएं मौके पर पहुंच गए ग्रामीण ने जैसे तैसे मंजू और तुलसी को तो निकाल लिया जो मामूली रूप से घायल हुई मगर श्यामवती के ऊपर मिट्टी की मोटी ढांग गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गई जिसे कड़ी मशक्कत के बाद निकाला गया ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची एंबुलेंस की सहायता से घायल बालिका को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहसवान लाया गया जहां श्यामवती हालत गंभीर होने पर चिकित्सक ने उसे जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया।घटना से तीनों परिवारों में कोहराम मचा हुआ है।रिपोर्ट – एस.पी सैनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *