सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दो पक्षों में जमकर हुई पत्थरबाजी व उपद्रव..
चिकित्सा अधीक्षक ने पत्र भेज कर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई के लिए पुलिस को लिखा पत्र
सहसवान।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सीय परीक्षण कराने पहुंचे पीड़ित तथा नामजद अभियुक्तों के मध्य जमकर हुई पत्थरबाजी तथा उपद्रव मामले से जान बचाकर भागे स्वास्थ्य कर्मचारी तथा उपद्रव घटना को चिकित्सा अधीक्षक ने गंभीरता से संज्ञान लेते हुए प्रभारी निरीक्षक को पत्र भेज कर आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई किए जाने के लिए पत्र लिखा है चिकित्सा अधीक्षक ने कहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में उपद्रव करने की घटना गंभीर घटना है इसके लिए दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही होना चाहिए।
ज्ञात रहे थाना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम शाहपुर ताहरखेड़ा में पूर्व रंजिश के चलते मुशीर अहमद पक्ष के लोगों के साथ तुल्लन खान आदि ने मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया जिस पर गंभीर रूप से घायल मिठ्ठन खां, विकार अहमद गंभीर रूप से घायल हो गए जिनको पुलिस ने चिकित्सीय परीक्षण हेतु मजरूबी चिट्ठी देखकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा था जहां चिकित्सक द्वारा उपरोक्त दोनों लोगों का चिकित्सीय परीक्षण चिकित्सक द्धारा किया जा रहा था।की इसी बीच तुल्लन खां प्यारे, सन्नू, नकी, इत्यादि ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर चिकित्सीय परीक्षण करा रहे मिठ्ठन खां विकार अहमद उनके साथ आए परिजनों पर गाली गलौज मारपीट प्रारंभ कर दी विरोध करने पर ईटों से पथराब कर दिया जिससे अस्पताल परिसर में अफ़रा तफरी मच गई स्वास्थ्य कर्मचारी इधर-उधर जान बचाकर भागने लगे दूसरे पक्ष में भी पत्थरब कर रहे जवाब में उन्होंने भी पत्थर बरसाए लगभग 15 मिनट तक दोनों पक्षों में जमकर पत्थरबाजी हुई पुलिस को जैसे ही मामले की जानकारी हुई भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया पुलिस ने मौके से कई लोगों को हिरासत में ले लियाl
चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर प्रशांत त्यागी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में दोनों पक्षों में जमकर हुई पत्थरबाजी घटना को गंभीरता से लेते हुए प्रभारी निरीक्षक को पत्र भेजकर दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही करने को कहा है l
वहीं चिकित्सा अधीक्षक कहा है की जरूरत पड़ने पर स्वास्थ्य केंद्र परिसर में लगे हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना की फुटेज भी उपलब्ध करा दी जाएगी तथा फुटेज में जो भी पत्थरबाज या उपद्रव करने वाले चिन्हित किए जाएं उनके विरुद्ध कार्रवाई अमल में लाई जाएl
इधऱ मुशीर अहमद पुत्र मिठ्ठन ने ग्राम के ही तुल्लन खां पुत्र जमाल शेख जी प्यारे, सन्नू,पुत्र तुल्लन खां नकी पुत्र नबी अहमद की विरुद्ध थाना कोतवाली में धारा 323,504,506, में नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है।घटना में गंभीर रूप से घायल मिठ्ठन खां बिकार अहमद की हालत गंभीर होने पर चिकित्सक ने उन्हें जिला चिकित्सालय रेफर कर दियाl
रिपोर्ट – एस.पी सैनी (समर इंडिया)