Punjab मोगा। स्थानीय लाल सिंह रोड स्थित बने संगतसर गुरुद्वारा साहिब में उस समय हंगामा मच गया। जब एक महीने पहले घर से गायब मैहना की रहने वाली युवती ने अपने मामा के साथ प्रेम विवाह कर लिया। जबकि गुरुद्वारा साहिब के सेवादार की ओर से रिश्ते में मामा-भांजी लगने वाले युवक-युवती के आनंद कारज करवाने के साथ फर्जी मैरिज सर्टिफिकेट दे दिया।
फर्जी मेरिज सर्टीफिकेट युवती के परिजनों के हाथ लगा तो उन्होंने निहंग जत्थेबंदियों को सूचित किया। निहंग जत्थेबंदियों की ओर से गुरुद्वारा साहिब में आकर ग्रंथी से पूछताछ की ओर ग्रंथी ने अपनी गलती मानते हुए कहा के 2000 रुपये में उसने यह नकली सर्टिफिकेट बनाया निहंग जत्थेबंदियों ने श्री गुरू ग्रंथ साहिब को गुरुद्वारा साहिब से ले जाकर दूसरे गुरुद्वारा साहिब में रखवा दिया।