विधवा ने पुत्री का रिश्ता तय करके शादी का निकलवाया मुहूर्त..तो लड़के वालो ने शादी में कार तथा दो लाख रुपये की मांग पूरी न करने पर शादी से किया इंकार
पीड़िता ने तीन महिलाओं सहित सात लोगों के विरुद्ध दहेज प्रतिषेध की धाराओं में कराई नामजद रिपोर्ट दर्ज
बदायूं।थाना कादर चौक के ग्राम दुर्जन नगला निवासिनी विधवा चंद्रवती ने पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि उसने अपनी पुत्री रूपवती की शादी अपनी हैसियत के मुताबिक नरेंद्र कुमार पुत्र पन्नालाल निवासी नगला खंजी थाना सौरौ जनपद कासगंज के साथ तय की थी।तथा सभी रस्म पूरी करने के बाद उसने दोनों पक्षों की रजा मंदी के उपरांत शादी के लिए शुभ मुहूर्त 9 जुलाई वर्ष 2024 निहित कर दी तथा शादी की तिथि नजदीक आते देख उसने बारात की खाने-पीने ठहरने की सारी व्यवस्थाएं कर दी साथ ही साथ उसने शादी के कार्ड भी प्रिंट करा कर रिश्तेदारों को निमंत्रण देने के लिए भेज दिए की इसी बीच होने वाले दामाद नरेंद्र कुमार के भाई दिनेश बहनोई दुष्यंत पुत्र मुन्ना लाल नरेंद्र की भतीजी सृष्टि तथा नरेंद्र की बहन गीता. रीता पुत्री पन्नालाल पप्पू पुत्र पन्नालाल ने एक राय होकर खबर भेजी की हम बारात लेकर 9 जुलाई को जब आएंगे जब आप लोग एक कार तथा दो लाख रुपए की नगदी देने का आश्वासन दोगे भावी दामाद नरेंद्र के परिजनों की बातें सुनकर विधवा परेशान हो उठी विधवा ने दहेज लोभी परिवार में अपनी पुत्री का रिश्ता करने से इनकार कर दिया तथा उपरोक्त आरोपियों के विरुद्ध थाना कादरचौक में दहेज प्रतिषेध की धारा 3/4 अधिनियम के अंतर्गत नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।रिपोर्ट – एस.पी सैनी