जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की तृतीय त्रैमासिक बैठक
बाल विवाह एक अभिशाप, बाल संरक्षण के प्रति कराएं जागरुकता कार्यक्रम
बदायूँ।जिलाधिकारी अवनीश राय की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट स्थित अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में बैठक में मिशन वात्सल्य योजनान्तर्गत जिला बाल संरक्षण इकाई, बाल कल्याण समिति, किशोर न्याय बोर्ड, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, कोविड सामान्य स्पॉन्सरशिप,बाल विवाह, 1098,चाइल्ड लाइन, पी0एम0केयर आदि योजनाओं पर चर्चा की गयी।इस अवसर पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की शपथ भी दिलाई गई।
जिला बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की तृतीय त्रैमासिक बैठक की अध्यक्षता करते हुए बैठक के दौरान बताया गया कि मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना कोविड के तहत 89 को लाभ दिया गया तथा मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना सामान्य में 319 को लाभ दिया गया वहीं स्पॉन्सरशिप योजना जिसके तहत वित्तीय वर्ष 2025-26 में 154 बच्चों को लाभ दिया गया है तथा पीएम केयर योजना के तहत तीन लाभार्थियों को लाभ दिया गया।
जिला बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की तृतीय त्रैमासिक बैठक की अध्यक्षता करते हुए बैठक के दौरान बताया गया कि मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना कोविड के तहत 89 को लाभ दिया गया तथा मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना सामान्य में 319 को लाभ दिया गया वहीं स्पॉन्सरशिप योजना जिसके तहत वित्तीय वर्ष 2025-26 में 154 बच्चों को लाभ दिया गया है तथा पीएम केयर योजना के तहत तीन लाभार्थियों को लाभ दिया गया।

बाल संरक्षण सम्बन्धित जागरुकता कार्यक्रम कराये जाने के निर्देश दिये गये। बाल विवाह के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2025-26 में कुल 59 बाल विवाह की सूचना प्राप्त हुयी थी जिसमें 37 बाल विवाह बाल सरंक्षण इकाई बाल कल्याण समिति, ए0एच0टी0 थाना एवं चाइल्ड हेल्पलाइन के माध्यम से रोके गये है तथा 18 बाल विवाह की सूचना गलत पायी गयी।जिस पर जिलाधिकारी द्धारा बाल विवाह के 37 प्रकरणो पर फॉलोअप कराये जाने के साथ फॉलोअप की स्थिति तैयार कर अगामी बैठक में प्रस्तुत की जाने के निर्देश दिये गये।
समस्त बाल विकास परियोजनाधिकारियों को ब्लाक बाल संरक्षण समिति तथा समस्त अधिशासी अधिकारी को वार्ड बाल कल्याण समिति की बैठक आयोजित कर बैठक की सूचना उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया।इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (प्र0), संरक्षण अधिकारी रवि कुमार, आई0सी प्रीती कौशल, प्रभारी थानाध्यक्ष ए0एच0टी0 एच0ई0डब्लू जिला मिशन समन्वयक छवि वैश्य सेन्टर मैनेजर प्रतीक्षा मिश्रा सहित जिला बाल संरक्षण इकाई का समस्त स्टाफ, समिति सदस्य आदि मौजूद रहे।रिपोर्ट-जयकिशन सैनी

