fbpx

सेवा प्रबंधक ने उपजिलाधिकारी के साथ प्रस्तावित परिवहन निगम बस स्टेशन कार्यशाला भूमि का निरीक्षण किया..

सेवा प्रबंधक ने उपजिलाधिकारी के साथ प्रस्तावित परिवहन निगम बस स्टेशन कार्यशाला भूमि का निरीक्षण किया..

सेवा प्रबंधन ने उपजिलाधिकारी से कुछ और भूमि उपलब्ध कराए जाने की मांग की

निर्माण कार्य के लिए कार्यदाई संस्था के लिए हो चुका है टेंडर

बदायूं।सेवा प्रबंधक बरेली धन जी ने उपजिलाधिकारी बिल्सी के साथ बिल्सी नगर में उत्तर प्रदेश राजकीय परिवहन निगम बस स्टेशन एवं कार्यशाला स्थापित किए जाने के लिए शासन द्वारा चयनित भूमि का निरीक्षण किया निरीक्षण में भूमि बस स्टेशन एवं कार्यशाला के अलावा यात्रियों को दिए जाने वाली सुविधा के अनुसार कुछ भूमि कम होने पर उप जिलाधिकारी से और भूमि उपलब्ध कराए जाने की मांग की जिस पर उपजिलाधिकारी ने सेवा प्रबंधक धन जी को और भूमि उपलब्ध कराए जाने का आश्वासन दिया।
सेवा प्रबंधक बरेली धन जी ने बताया की राजकीय परिवहन निगम बस स्टैंड का निर्माण कार्य कराए जाने के लिए शासन द्वारा टेंडर प्रक्रिया पूरी करके कार्यदई संस्था का भी चयन कर लिया गया है सिर्फ निर्माण कार्य कार्यदाई संस्था को प्रारंभ करना है भूमि उपलब्ध होते हीकार्यदाई संस्था द्वारा निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा।
सेवा प्रबंधक बरेली मंडल धन जी ने बताया की शासन की इच्छा परिवहन निगम बस स्टेशन में सभी सुविधाएं एक ही छत के नीचे उपलब्ध कराने की है।इसलिए अगर थोड़ी सी भूमि और उपलब्ध हो जाए तो सभी सुविधाएं उपलब्ध हो सकेंगी।
उन्होंने बताया की शासन द्धारा बिल्सी निगम बस स्टेशन से दिल्ली प्रयागराज नैनीताल हरिद्वार आगरा मथुरा आदि स्थानों पर बसों का संचालित किए जाने की योजना है।इस मौके पर सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक अजय कुमार सिंह व बिल्सी तहसील के कई राजस्व कर्मचारी उपस्थित थे।रिपोर्ट-एस.पी सैनी..

Leave a Comment