Fadnavis की वापसी: नागपुर से मुंबई तक का सफ़र

मी देंवेंद्र सरिता गंगाधर राव फडणवीस…1925 में आरएसएस का गठन हुआ था और 99 साल बाद आरएसएस के गढ़ नागपुर से निकलकर तीसरी बार देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री के रूप …

Read more

मी देंवेंद्र सरिता गंगाधर राव फडणवीस…1925 में आरएसएस का गठन हुआ था और 99 साल बाद आरएसएस के गढ़ नागपुर से निकलकर तीसरी बार देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। महाराष्ट्र देश का 14वां ऐसा राज्य बन गया जहां बीजेपी का अपना मुख्यमंत्री बना है। 38 साल की उम्र में शरद पवार ने मुख्यमंत्री की शपथ ली थी। वहीं 42 साल की उम्र में 2014 में पहली बार Fadnavis ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। भाजपा नेता देवेन्द्र फडणवीस ने मुंबई में एक ब्लॉकबस्टर कार्यक्रम में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। पांच साल बाद मुख्यमंत्री के रूप में फडणवीस की वापसी के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आजाद मैदान में समारोह में शामिल हुए। इसके अलावा एकनाथ शिंदे और अजित पवार ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली।

 

समुंदर लौटकर आया
देवेंद्र Fadnavis ने सदन में कहा था कि मेरा पानी उतरता देख मेरे किनारे पर घर मत बसा लेना, मैं समंदर हूं लौटकर वापस आऊंगा ! बताया जा रहा है कि जब महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी सरकार बनी थी, तब फडणवीस ने यह शेर विधानसभा में पढ़ा था। गौरतलब है कि महाराष्ट्र की सियासत में पिछले पांच दशक में बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस को छोड़कर कोई भी मुख्यमंत्री अपने पांच साल का कार्यकाल नहीं पूरा कर सका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *