पहले तय किया रिश्ता अब कर रहा है इंकार…

पहले तय किया रिश्ता अब कर रहा है इंकार… गोद-भराई का सामान हड़पा,एक महिला सहित तीन लोगों के विरुद्ध धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज बदायूं।थाना इस्लामनगर…

Samar India

पहले तय किया रिश्ता अब कर रहा है इंकार…

गोद-भराई का सामान हड़पा,एक महिला सहित तीन लोगों के विरुद्ध धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज

बदायूं।थाना इस्लामनगर निवासी हरि सिंह पुत्र होरीलाल निवासी मोहल्ला काजी टोला ने अपनी पुत्री की शादी जनपद कासगंज के कस्बा सोरौ क्षेत्र के अंतर्गत घटियारी निवासी लक्ष्मण पुत्र अमर सिंह के साथ तय की थी तत्पश्चात गोद भराई आदि रश्म पूर्ण करने के उपरांत उसका लाखों रुपए खर्च हुआ परंतु कुछ दिनों के बाद लक्ष्मण उसकी बहन रामसनेही पत्नी रामदास ने शादी करने से इंकार करते हुए कहा कि तुम हमारी मांग क्यों नहीं कर सकते इसलिए यह रिश्ता हम नहीं करेंगे पीड़ित हरि सिंह ने जब गोद भराई रसम मे दिए गए सामान व नकदी वापस करने को कहा तो उपरोक्त लोगों ने सामान देने से इंकार कर दिया।जिससे लगता है कि उपरोक्त लोगों की नियत खराब हो गई उन्होंने रश्म में दिया गया सामान हड़प लिया पीड़ित पिता ने आरोपियों के विरुद्ध भारतीय न्यायिक संविधान की धारा 506 दहेज प्रतिषेध अधिनियम की धारा 3/4 के अंतर्गत आरोपियों के विरुद्ध मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई है।रिपोर्ट-एस.पी सैनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *