प्रमोद संस्कृत महाविधालय के मैदान में चल रहे रामलीला महोत्सव कार्यक्रम रावण वध तथा भगवान राम के राज्याभिषेक के उपरांत हुआ समापन
प्रबंधक ने राम बारात शोभा यात्रा में शामिल आकर्षक झांकियां के आयोजन कर्ताओं को स्मृति चिन्ह देकर किया सम्मानित
सहसवान।नगर सहसवान में एक सप्ताह से प्रमोद संस्कृत महाविद्यालय के मैदान में चल रहा रामलीला महोत्सव कार्यक्रम बीती सायं रावण वध तथा रात को भगवान श्री राम के राज्याभिषेक उपरांत समाप्त हो गया भगवान श्री राम के राज्याभिषेक उपरांत रामलीला कमेटी महोत्सव अध्यक्ष संतोष कुमार गांधी उर्फ कल्लू ने 18 अक्टूबर को नगर में आकर्षक रूप से हाथ से निर्मित निकाली गई।झांकियां के अलग-अलग मोहल्ले के 10 आयोजन कर्ताओं को स्मृति चिन्ह देखकर सम्मानित किया।
इस मौके पर पालिका सदस्य अमरीश वर्मा अंकुर महेश्वरी नीरज शर्मा वेद प्रकाश उर्फ कुक्कू अतुल सक्सेना उर्फ फौजी नरेंद्र सनातनी रंजीत कौशिक मनीष माहेश्वरी भवेश चांडक धर्म देव तिवारी राम खिलाड़ी प्रजापति सहित भारी तादाद में संभ्रांत लोग उपस्थित थे।
रिपोर्ट-एस.पी सैनी (समर इंडिया)