बदमाशों ने दी पुलिस को खुली चुनौती, तीन टीमें जांच में जुटीं-

बदमाशों ने दी पुलिस को खुली चुनौती, तीन टीमें जांच में जुटीं-
उसहैत में डेढ़ साल की मासूम बच्ची का अपहरण कर बदमाशों ने पुलिस को दी खुली चुनौती 

उसहैत में डेढ़ साल की मासूम बच्ची को अपहरण कर बदमाशों ने पुलिस को खुली चुनौती दी है। इसके साथ ही लोगों को एक बार फिर कटरी व कल्लू गिरोह की पकड़ की याद ताजा हो गई।अपहरण की इस वारदात में खास बात यह है कि बदमाश इस कदर बेखौफ थे कि बगैर हथियार के ही बच्ची को उठाकर ले गए।वहीं एसओजी से लेकर सर्विलांस समेत कई थानों की टीमें लगा दी गई हैं।

देर रात एसपी सिटी अमित कुमार श्रीवास्तव, सीओ उझानी शक्ति सिंह, एसओजी व सर्विलांस टीम के साथ कटरा सआदरतगंज गांव पहुंचे। एसपी सिटी ने पीड़ित परिवार से बातचीत की लेकिन परिवार ने किसी से भी रंजिश होने से इन्कार किया है।

पुष्पेंद्र की पत्नी श्यामा ने एसपी सिटी को बताया कि वह जब कपड़े धो रही थी। तभी एक बाइक पर दो लोग आए। पूछा स्कूल कितने बजे खुलता और बंद होता है। पूछा यहां कपड़े क्यों धो रही हो, तुम्हारा फोटो अधिकारियों को भेज दें। दोनों के चेहरे खुले थे। दोनों की उम्र 35 से 40 के बीच होगी।बाइक से आते ही दोनों बदमाशों ने मोबाइल से उनकी व बच्ची की वीडियो बनाना शुरू कर दी। इस बीच दोनों ने बच्ची को गोद में उठा लिया। जैसे ही वह चीखी बदमाश धमकी देकर भाग गए। एसपी सिटी ने गांव पहुंचकर घटना की छानबीन की है।एसओजी व सर्विलांस टीम समेत पुलिस की तीन टीमें बदमाशों की गिरफ्तारी को लगाई हैं।

रिपोर्ट-जयकिशन सैनी (समर इंडिया)

Leave a Comment