तिरंगा यात्रा निकालकर दिया राष्ट्र सर्वोपरि का संदेश
तिरंगा यात्रा ने जगाई राष्ट्र प्रेम की अलख, बच्चे, बूढ़े,युवा, महिलाएं सभी हुए शामिल
बदायूँ। काकोरी ट्रेन एक्शन महोत्सव के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे है। जनपद मुख्यालय व तहसीलों में तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है।आज मंगलवार को पुलिस लाइन ग्राउंड से सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता, बिल्सी विधायक हरीश शाक्य, भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता, जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव के नेतृत्व में राष्ट्र प्रेम की भावना से ओतप्रोत होकर तिरंगा यात्रा निकाली गई, जो की विभिन्न मार्गो से होते हुए बदायूं क्लब पर समाप्त हुई।
सदर विधायक महेश चंद गुप्ता ने कहा कि अमर शहीदों के बलिदानों को कभी भुलाया नहीं जा सकता है। उन्होंने कहा कि भारत एक दिन विश्व गुरु बनेगा। बिल्सी विधायक हरीश शाक्य ने कहा कि राष्ट्र प्रथम की भावना से सभी को अपने कार्य करने चाहिए। भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता ने कहा कि काकोरी ट्रेन एक्शन के नायकों का बलिदान व्यर्थ नहीं गया और देश को स्वतंत्रता प्राप्त हुई। उन्होंने कहा कि सभी को अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी निष्ठा व ईमानदारी से कर अमर शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करनी चाहिए।
जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव ने बताया कि काकोरी ट्रेन एक्शन महोत्सव के अंतर्गत एक सप्ताह के विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि जनपद व तहसील मुख्यालयों पर तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है। उन्होंने बताया कि तिरंगा यात्रा का मुख्य उद्देश्य भावी पीढ़ी, युवाओं व बुजुर्गों को यह भान कराना है कि देश को आजादी बड़े बलिदानों व संघर्षों के उपरांत प्राप्त हुई है तथा देश की आजादी को अक्षुण्य रखना है। सभी को अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी ईमानदारी से करना है। उन्होंने कहा कि देश के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले अमर शहीदों व क्रांतिकारियों को श्रद्धांजलि अर्पित करना भी इस कार्यक्रम का एक उद्देश्य है।
तिरंगा यात्रा पुलिस लाइन ग्राउंड से प्रारंभ होकर भामाशाह चौराहे से होते हुए इंदिरा चौक, कश्मीरी चौराहा, लाबेला चौक होते हुए बदायूं क्लब बदायूं पर जाकर इसका समापन हुआ। तिरंगा यात्रा में जनप्रतिनिधिगण, अधिकारीगण, स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि, स्कूली छात्र-छात्राएं व आमजन ने पूरी राष्ट्र प्रेम की भावना के साथ यात्रा में प्रतिभाग किया। उन्होंने कहा कि तिरंगा देश की आन, बान व शान है।
इससे पूर्व पुलिस लाइन ग्राउंड पर शहीद स्थल पर जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों व अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने पुष्पचक्र अर्पित किए व उनकी याद में मोमबत्ती जलाई गई। तिरंगा यात्रा की समाप्ति पर बदायूं क्लब में सभी ने अमर शहीदों व काकोरी के नायकों पर आधारित प्रदर्शनी का अवलोकन कर उसे सराहा।
इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी, संस्थाओं के प्रतिनिधि, स्कूली छात्र-छात्राएं व आमजन मौजूद रहे।समर इंडिया..