fbpx

कलियुगी पत्नी ने ही अपने पति को उतार दिया मौंत के घाट..पुलिस को बताई हत्या की बजह

कलियुगी पत्नी ने ही अपने पति को उतार दिया मौंत के घाट..पुलिस को बताई हत्या की बजह

बाईक के शॉकर से बनाई गई फुंकनी व सिलबट्टे से हत्या को दिया अंजाम,

डकैती व लूटपाट होने का मचाया शोर-अब पुलिस ने किया हत्या का पर्दाफाश

बदायूं।इस्लामनगर थाना इलाके के गांव अल्लैहपुर मढ़ैया के किसान महेश का हत्यारा और कोई नहीं, बल्कि उसकी पत्नी ममता ही थी। ममता ने लोहे की फुंकनी से वार किया। फिर जान निकलने तक पत्थर के सिलबट्टा से सिर कुचला। इसके बाद डकैती और लूटपाट होने का शोर मचा दिया। पुलिस छानबीन महिला अपने बयानों में ही उलझ गई। फिर पुलिस ने घर से लूट की सभी चीजें नकदी समेत बरामद कर लीं। पुलिस ने महिला को जेल भेज दिया है। ग्राम अल्लैहपुर मढ़ैया में 23 मई की रात घर में सोते समय किसान महेश की सिर कुचलकर हत्या कर दी गई थी। उसकी पत्नी ममता ने रात करीब 2:30 बजे शोर मचाया था।उसका कहना था कि वह अपने परिवार के साथ घर में सो रही थी। रात करीब दो बजे उसके घर में पांच-छह बदमाश घुस आए। जब उसकी आंख खुली तो बदमाश उसके पति के सिर पर सरिया से हमला कर रहे थे। यह देखकर उसके होश उड़ गए। वह काफी डर गई थी। इस कारण उसने घर में रखे 40 हजार रुपये और जेवर निकालकर बदमाशों को सौंप दिए थे। उसके बाद बदमाश घर से भाग गए थे। बाद में उसका शोर शराबा सुनकर मोहल्ले के कई लोग पहुंच गए। उनकी सूचना पर सुबह चार बजे थाना पुलिस भी आ गई थी। मामला लूटपाट के बाद हत्या का था, इस कारण पुलिस ने इसको गंभीरता से लिया।

एसएसपी आलोक प्रियदर्शी और एडीजी पीसी मीना भी मौके पर पहुंचे थे।चार टीमें मामले की छानबीन में लगाई गईं। तमाम लोगों के बयान दर्ज किए गए, लेकिन कोई भी ग्रामीण यह नहीं बता सका कि उसने गांव में बदमाशों को आते या जाते देखा था। महिला ने ही पूछताछ में कई ऐसी बातें बताईं कि पुलिस को उस पर ही शक होने लगा।

इससे पुलिस ने रविवार को महिला को हिरासत में ले लिया। उससे सख्ती से पूछताछ की तो महिला टूट गई। महिला ने बताया कि महेश ने करीब 10-12 साल पहले अपना खेत बेचा था। इसके बाद उसने ब्याज का काम शुरू कर दिया। वह जिसको रुपये देता था, फिर उससे वापस नहीं मांगता था। वह जब भी अपने रुपये मांगने की बात कहती थी तो महेश उसके साथ मारपीट करता था। उसका एक व्यक्ति के घर पर ज्यादा आना जाना था। उसने कुछ रुपये भी उधार दे रखे थे।23 मई की रात 11 बजे तक महेश गांव में बैठा रहा था।जब वह लौटा तो उसने देर से आने का कारण पूछा। इस बात पर उसके साथ मारपीट की। जब वह सो गया तो उसने पहले फुंकनी से सिर पर वार किया। फिर पत्थर का सिलबट्टा उठाकर उसके सिर, गर्दन और चेहरे पर मारा। इसके कुछ देर बाद महेश की मौत हो गई। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर घर से जेवर और रुपये बरामद कर लिए। सोमवार दोपहर के समय ममता को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
वादी बनी आरोपी, डकैती की धारा हटी:- महेश की हत्या के आरोप में ममता ने ही बदमाशों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। पुलिस ने हत्या और डकैती के आरोप में रिपोर्ट दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू कर दी थी। अब उसी मामले में ममता आरोपी बन गई। पुलिस ने उसके खिलाफ कार्रवाई करते हुए विवेचना शुरू कर दी है। इसकी छानबीन के दौरान डकैती का मामला नहीं निकला। केवल यह हत्या का मामला निकला। इससे पुलिस ने डकैती की धारा हटा दी है। इसमें हत्या, जेवरात घर में छिपाना और पुलिस को झूठी सूचना देने के आरोप में कार्रवाई की गई है।
बाइक के शॉकर से बनाई गई थी फुंकनी, दो बार मारा सिलबट्टा:-पुलिस ने महेश के घर से जो फुंकनी बरामद की है वह बाइक के शॉकर से बनाई गई थी। उसका वजन भी ज्यादा है। उसने कितनी बार फुंकनी मारी, यह महिला को भी जानकारी नहीं, लेकिन वह बता रही है कि उसने सिलबट्टा दो बार मारा था, जिससे महेश के कान और नाक से खून निकल आया था। इससे वह समझ गई थी कि महेश की मौत हो चुकी है।

Leave a Comment