कलियुगी पत्नी ने ही अपने पति को उतार दिया मौंत के घाट..पुलिस को बताई हत्या की बजह
बाईक के शॉकर से बनाई गई फुंकनी व सिलबट्टे से हत्या को दिया अंजाम,
डकैती व लूटपाट होने का मचाया शोर-अब पुलिस ने किया हत्या का पर्दाफाश
बदायूं।इस्लामनगर थाना इलाके के गांव अल्लैहपुर मढ़ैया के किसान महेश का हत्यारा और कोई नहीं, बल्कि उसकी पत्नी ममता ही थी। ममता ने लोहे की फुंकनी से वार किया। फिर जान निकलने तक पत्थर के सिलबट्टा से सिर कुचला। इसके बाद डकैती और लूटपाट होने का शोर मचा दिया। पुलिस छानबीन महिला अपने बयानों में ही उलझ गई। फिर पुलिस ने घर से लूट की सभी चीजें नकदी समेत बरामद कर लीं। पुलिस ने महिला को जेल भेज दिया है। ग्राम अल्लैहपुर मढ़ैया में 23 मई की रात घर में सोते समय किसान महेश की सिर कुचलकर हत्या कर दी गई थी। उसकी पत्नी ममता ने रात करीब 2:30 बजे शोर मचाया था।उसका कहना था कि वह अपने परिवार के साथ घर में सो रही थी। रात करीब दो बजे उसके घर में पांच-छह बदमाश घुस आए। जब उसकी आंख खुली तो बदमाश उसके पति के सिर पर सरिया से हमला कर रहे थे। यह देखकर उसके होश उड़ गए। वह काफी डर गई थी। इस कारण उसने घर में रखे 40 हजार रुपये और जेवर निकालकर बदमाशों को सौंप दिए थे। उसके बाद बदमाश घर से भाग गए थे। बाद में उसका शोर शराबा सुनकर मोहल्ले के कई लोग पहुंच गए। उनकी सूचना पर सुबह चार बजे थाना पुलिस भी आ गई थी। मामला लूटपाट के बाद हत्या का था, इस कारण पुलिस ने इसको गंभीरता से लिया।
एसएसपी आलोक प्रियदर्शी और एडीजी पीसी मीना भी मौके पर पहुंचे थे।चार टीमें मामले की छानबीन में लगाई गईं। तमाम लोगों के बयान दर्ज किए गए, लेकिन कोई भी ग्रामीण यह नहीं बता सका कि उसने गांव में बदमाशों को आते या जाते देखा था। महिला ने ही पूछताछ में कई ऐसी बातें बताईं कि पुलिस को उस पर ही शक होने लगा।
Author Profile
Latest entries
EducationJune 11, 2025UPSC Prelims Result 2025 : जारी हुआ यूपीएससी सिविल सेवा प्रीलिम्स रिजल्ट, ऐसे चेक करें
crimeJune 9, 2025Raja Raghuwanshi Murder Mystery:महज 12 दिनों उजड़ गया राजा रघुवंशी का परिवार, जानिए इस हत्याकांड की पूरी कहानी
crimeJune 9, 2025Sonam Raja Raghuwanshi Case Live: राजा हत्याकांड में बड़ा खुलासा, पत्नी सोनम के सरेंडर के बाद खुले कई चौंकाने वाले राज
uttar pradeshJune 9, 2025Hapur news: हरिद्वार में 15 जून से चलने वाले राष्ट्रीय चिंतन शिविर में हजारों की संख्या में जाएंगे भारतीय किसान यूनियन कार्यकर्ता