पुल हादसा: पीडब्ल्यूडी के चार इंजीनियरों पर मुकदमा,गूगल मैप के क्षेत्रीय अफसर भी कार्रवाई की जद में

पुल हादसा: पीडब्ल्यूडी के चार इंजीनियरों पर मुकदमा,गूगल मैप के क्षेत्रीय अफसर भी कार्रवाई की जद में लापरवाही का खेल…अधूरे पुल ने ली तीन युवकों…

पुल हादसा: पीडब्ल्यूडी के चार इंजीनियरों पर मुकदमा,गूगल मैप के क्षेत्रीय अफसर भी कार्रवाई की जद में

लापरवाही का खेल…अधूरे पुल ने ली तीन युवकों की जान,पीडब्ल्यूडी अफसरों पर गिरी गाज

बदायूं के दातागंज क्षेत्र में समरेर और फरीदपुर के बीच अधूरे पुल से कार गिरने से हुई तीन लोगों की मौत का मामला सोमवार को शासन तक पहुंच गया। इसके बाद लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के प्रांतीय खंड के दो सहायक व दो अवर अभियंताओं के खिलाफ दातागंज कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। इसके साथ ही चारों अभियंताओं का निलंबन भी तय है।

ऐसे हुई थी घटना:-बरेली के फरीदपुर में शादी समारोह में शामिल होने आ रहे तीन युवकों की कार रविवार तड़के अधूरे पुल से करीब 20 फुट नीचे गिर गई थी। इस हादसे में तीनों की मौत हो गई। ये लोग गूगल मैप से रास्ता देखते हुए चल रहे थे। इसी दौरान बदायूं के समरेर को फरीदपुर से जोड़ने वाले रामगंगा पर बने अधूरे पुल पर चढ़ गए और हादसे का शिकार हो गए।
नायब तहसीलदार छविराम की तरफ से कहा गया है कि दातागंज तहसील के समरेर से बरेली जनपद के फरीदपुर को जाने के लिए एक रास्ता गया है। इसी रास्ते पर बने पुल की एप्रोच रोड पिछले एक साल से ज्यादा समय से कटी हुई है, जिससे पुल आधा बना खड़ा है। यह जानते हुए भी कि अगर इस पुल से कोई गुजरेगा तो हादसा हो जाएगा, इसके बाद भी पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने यहां कोई सतर्कता नहीं बरती।
नहीं लगाए गए अवरोधक:-पुल की सड़क के दोनों ओर मजबूत अवरोधक, बैरिकेडिंग, रिफलेक्टर बोर्ड व सड़क के कटे होने का कोई सांकेतिक बोर्ड नहीं लगवाया। पुल के रास्ते को महज एक पतली दीवार से बंद कर दिया, जिसे अज्ञात लोगों ने पहले ही तोड़ दिया था।कोई अवरोधक न होने के कारण गूगल मैप भी रास्ते को सही दिखा रहा था। यही कारण था कि हादसा हो गया और तीन लोगों की जान चली गई। इस लापरवाही के लिए सहायक अभियंता मोहम्मद आरिफ व अभिषेक कुमार, अवर अभियंता अजय गंगवार, महाराज सिंह व अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।
गूगल मैप के क्षेत्रीय प्रबंधक भी आए लपेटे में:-नायब तहसीलदार की तरफ से दी गई तहरीर में क्षेत्रीय प्रबंधक गूगल मैप को भी आरोपी बनाया गया है।हालांकि पुलिस ने आरोपियों वाले कालम में क्षेत्रीय प्रबंधक गूगल मैप का नाम नहीं लिखा है। इसके अलावा पीडब्ल्यूडी की तरफ से बनाई गई दीवार को तोड़ने वाले अज्ञात ग्रामीणों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कराया गया है।
रिपोर्ट-जयकिशन सैनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *