5000 रूपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किए गए ग्राम विकास अधिकारी के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण टीम के प्रभारी ने मामला कराया दर्ज
ग्राम विकास अधिकारी ने उचित दर विक्रेता की पत्रावली भेजने के नाम पर मांगे थे चालीस हजार रुपये
5000 रूपये की रिश्वत लेते धरे गए ग्राम ग्राम विकास अधिकारी
बदायूं।जनपद में भ्रष्टाचार के कई मामलों में अधिकारी कर्मचारियों की गिरफ्तारी होने के बावजूद भी भ्रष्टाचार रुकने का नाम नहीं ले रहा है! विकासखंड आसफपुर विकासखंड क्षेत्र में ग्राम पिपरिया में रिक्त चल रही उचित दर विक्रेता की दुकान भूतपूर्व सैनिक के लिए आरक्षित थी जिसमें भूतपूर्व सैनिक सुरेश कुमार पुत्र रामलाल निवासी पिपरिया ने आवेदन किया था।उचितदर विक्रेता की दुकान के लिए गठित कमेटी द्धारा भूतपूर्व सैनिक सुरेश कुमार के पक्ष में प्रस्ताव पारित कर विकासखंड कार्यालय को भेज दिया गया।

पीड़ित सुरेश कुमार के प्रार्थना पत्र पर भ्रष्टाचार निवारण टीम के प्रभारी इश्तियाक अली वारसी के नेतृत्व में टीम ग्राम विकास अधिकारी गौरव कुमार सिंह तथा सुरेश कुमार के मध्य फाइल आगे बढ़ाने के नाम पर 5000 रूपये की तय हुई राशि देने के लिए टीम ग्राम विकास अधिकारी को पकड़ने के लिए विकासखंड कार्यालय आसफ़पुर पहुंच गई और जहां अपनी टीम द्धारा सभी औपचारिकताएं पूर्ण करने के बाद टीम ने शिकायतकर्ता सुरेश कुमार द्धारा जैसे ही ग्राम विकास अधिकारी गौरव कुमार को 5000 रूपये की रकम दी गई।टीम ने मौके पर ही उसे गिरफ्तार कर लिया तलाशी के दौरान गौरव कुमार की जेब से 3110 रुपये की अतिरिक्त धनराशि भी मिली जिसका वह जवाब नहीं दे सका।
टीम के प्रभारी निरीक्षक इश्तियाक वारसी ने थाना कोतवाली बिसौली में ग्राम विकास अधिकारी गौरव कुमार सिंह के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7 के अंतर्गत अपराध संख्या 5001 में मामला दर्ज कराया है।रिपोर्ट-एस.पी सैनी

