कादरचौक में खेत पर जा रहे युवक के सिर से टकराई लटकती हाईटेंशन लाइन….करंट लगने से मौत

कादरचौक में खेत पर जा रहे युवक के सिर से टकराई लटकती हाईटेंशन लाइन….करंट लगने से मौत बदायूं।कादरचौक थाना क्षेत्र के गांव बेहटा डंबर नगर…

कादरचौक में खेत पर जा रहे युवक के सिर से टकराई लटकती हाईटेंशन लाइन….करंट लगने से मौत

बदायूं।कादरचौक थाना क्षेत्र के गांव बेहटा डंबर नगर में सोमवार रात हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से 22 वर्षीय युवक राहुल की मौत हो गई। वह सोमवार रात फसल की रखवाली करने खेत जा रहा था। रास्ते में हाईटेंशन लाइन लटक रही थी। उसके नीचे से गुजरते समय हाईटेंशन लाइन सिर से छू गई। जब देर रात तक वह घर नहीं आया तो परिवार वाले उसे खोजने निकले। उसका शव खेत में पड़ा मिला। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा दिया।

ग्राम बेहटा डंबर नगर निवासी राहुल (22) पुत्र बसी उल्ला खेतीबाड़ी कर अपने परिवार का पालन-पोषण कर रहा था। उसके परिवार वालों के मुताबिक राहुल आठ भाई-बहनों में सबसे बड़ा था। एक साल पहले ही उसकी शादी हुई थी। वह सोमवार रात करीब नौ बजे अपने खेत पर फसल की रखवाली करने जा रहा था। रास्ते में उसके खेत के नजदीक ही हाईटेंशन लाइन काफी नीचे लटक रही थी। वहां से गुजरते वक्त उसके सिर से हाईटेंशन लाइन टकरा गई और करंट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

जब वह काफी समय तक घर लौटकर नहीं आया तो परिवार वालों ने उसको कॉल की। जब उसने कॉल भी रिसीव नहीं की तो परिवार वाले उसे खोजने निकल पड़े। देर रात तक उसकी खोजबीन चलती रही। इस दौरान उसका शव खेत के नजदीक पड़ा मिला। उसका शरीर झुलसा हुआ था। रात उसके परिवार वाले शव को घर ले गए थे। सुबह इसकी सूचना पर थाना पुलिस पहुंच गई। तब मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *