लोक आयुक्त में की गई शिकायत का निस्तारण करने गई राजस्व टीम के साथ अवैध कब्जेदारों ने की मारपीट…

लोक आयुक्त में की गई शिकायत का निस्तारण करने गई राजस्व टीम के साथ अवैध कब्जेदारों ने की मारपीट… क्षेत्रीय लेखपाल ने तीन महिलाओं सहित…

लोक आयुक्त में की गई शिकायत का निस्तारण करने गई राजस्व टीम के साथ अवैध कब्जेदारों ने की मारपीट…

क्षेत्रीय लेखपाल ने तीन महिलाओं सहित सात लोगों के विरुद्ध कराई नामजद रिपोर्ट दर्ज-

सहसवान।लोक आयुक्त में चकमार्ग पर किए गए अवैध कब्जे की ग्रामीणों द्धारा की गई शिकायत का निस्तारण करने तहसील कार्यालय से गई राजस्व टीम के साथ कब्जेदारों ने जमकर मारपीट गाली-गलौज जान से मार देने की धमकी के साथ टीम को मौके से खदेड दियाl क्षेत्रीय लेखपाल ने उपजिलाधिकारी के आदेश पर थाना मुजरिया में तीन महिलाओं सहित 7 लोगों के विरुद्ध मामले की नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश प्रारंभ कर दी हैl

जानकारी के मुताबिक सहसवान तहसील क्षेत्र के अंतर्गत थाना मुजरिया क्षेत्र के ग्राम दीनापुर निवासी ग्रामीणों ने सरकारी चक मार्ग संख्या 109 पर ग्राम के ही भू माफिया द्वारा अवैध रूप से कब्जा करके आवागमन बंद किए जाने की शिकायत ग्रामीण ने लोकायुक्त को पत्र भेजकर करते हुए चकमार्ग खुलवाए जाने की मांग की थी जिस पर उच्च अधिकारियों के निर्देश पर राजस्व टीम चकमार्ग संख्या 109 कि जब पैमाइश की तब चकमार्ग पर कई पेड़ों को खड़ा होना पायाl

चकमार्ग पर खड़े पेड़ों की नीलामी करने के उपरांत राजस्व टीम ठेकेदार मजदूरों को लेकर मौके पर पहुंची तो वहां उपरोक्त चकमार्ग पर अवैध रूप से कब्जा करने वाले दरिया सिंह पुत्र गुलजारी निवासी दीनापुर अपने पुत्र तथा परिवार की महिलाओं के साथ मौके पर पहुंचकर विरोध करने लगे जिस पर उन्होंने राजस्व टीम के साथ एक राय होकर गाली गलौज मारपीट प्रारंभ कर दी।तथा जान से मार देने की धमकी देकर राजस्व टीम को मौके से दौड़ा दिया।

हमलावर भूमाफिया परिवार के कृत्य को देखकर राजस्व टीम जान बचाकर लौट आई क्षेत्रीय लेखपाल पुष्पेंद्र कुमार यादव द्वारा मामले की जानकारी उच्च अधिकारियों को दी गई जिस पर उपजिलाधिकारी के आदेश पर थाना मुजरिया में ग्राम दीनापुर निवासी दरियाए सिंह ,प्रेम राज ,रामकिशोर, सत्यभान पुत्रगण गुलजारी तथा भग्गो, प्रेमलता पुत्री दरियाए सिंह तथा ममता पुत्री सत्यभान के विरुद्ध धारा 147/186/447/506 में नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है।पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की जांच प्रारंभ कर दी हैl

रिपोर्ट – एस.पी सैनी (समर इंडिया)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *