पति मोटर चलाकर कर रहा था स्नान..पत्नी ने मोटर किया बंद त़ो पति ने किया विरोध,पत्नी ने एक सहयोगी के साथ पति को किया लहूलुहान

पति मोटर चलाकर कर रहा था स्नान..पत्नी ने मोटर किया बंद त़ो पति ने किया विरोध,पत्नी ने एक सहयोगी के साथ पति को किया लहूलुहान…

पति मोटर चलाकर कर रहा था स्नान..पत्नी ने मोटर किया बंद त़ो पति ने किया विरोध,पत्नी ने एक सहयोगी के साथ पति को किया लहूलुहान

पीड़ित पति ने पत्नी व सहयोगी के विरुद्ध कराई नामजद रिपोर्ट दर्ज

बदायूं।पति मोटर चलकर स्नानागार में कर रहा था स्नान पत्नी ने स्नान कर रहे पति का किया मोटर बंद तो पति ने किया विरोध आक्रोशित पत्नी एक सहयोगी के साथ पति पर कर दिया जानलेवा हमला पति को किया लहूलुहान शोर सराव सुनकर पहुंचे ग्रामीण जैसे-तैसे हमलावर पत्नी व उसके सहयोगी के चुंगल से पति को कराया गंभीर हालत में पति को लेकर पहुंचे कोतवाली पीड़ित के प्रार्थना पत्र पर थाना अलापुर पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध किया मुकदमा दर्ज पुलिस जांच में जुटी।
थाना अलापुर क्षेत्र के ग्राम बिलहरी निवासी राहिल पुत्र नवी अहमद ने बताया कि वह घर में लगे बिजली का मोटर चलाकर स्नानागार में स्नान कर रहा था।कि बाहर से आई आक्रोशित उसकी पत्नी गुलिस्ता ने घर में घुसते ही मोटर बंद कर दिया।मैंने जैसे तैसे दोबारा मोटर चलाने का प्रयास किया तो उसने ग्राम के ही सहयोगी जसीम पुत्र इलियास के साथ लाठी डंडों से हमला करते हुए गंभीर रूप से घायल कर दिया शोर सरावा सुनकर पहुंचे ग्रामीण एवं परिजनों ने जैसे तैसे हमलावरों के चुंगल से जैसे तैसे जान बचाई और लेकर थाना कोतवाली पहुंचे पुलिस ने गंभीर रूप से घायल राहिल को उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दातागंज भेज दिया तथा उसके प्रार्थना पत्र पर पत्नी गुलिस्ता तथा उसके सहयोगी जसीम पुत्र इलियास निवासी ग्राम बिलहरी के विरुद्ध धारा 115 351{2} 352 में अपराध पंजीकृत कर लिया।रिपोर्ट-एस.पी सैनी (समर इंडिय)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *