पति मेहनत मजदूरी के लिए परिवार सहित चला गया था परदेस..

पति मेहनत मजदूरी के लिए परिवार सहित चला गया था परदेस.. दंपति ने घर के मुख्यद्धार पर लगे ताले की डुप्लीकेट चाबी तैयार कर 41000 के बर्तन बेचे पीड़िता के …

Read more

पति मेहनत मजदूरी के लिए परिवार सहित चला गया था परदेस..

दंपति ने घर के मुख्यद्धार पर लगे ताले की डुप्लीकेट चाबी तैयार कर 41000 के बर्तन बेचे

पीड़िता के प्रार्थना पत्र पर आरोपी दंपति के विरुद्ध मामले की रिपोर्ट दर्ज

सहसवान।(बदायूँ)नगर के मोहल्ला इशापुर नवादा निवासिनी शमा पत्नी नफीस अहमद अंसारी हाल निवासी विवेकानंद बार्ड बल्लारशाह चंद्रपुर जनपद महाराष्ट्र ने पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि मेरे ससुर के नाम मोहल्ला ईसापुर नवादा में एक मकान है।जिसमें मेरे पति सहित चार भाई हैं।मोहम्मद जयाउद्दीन अपने परिवार सहित मोहल्ला ईसापूर नवादा आवास पर रहता है।जबकि मजहरउद्दीन समीउद्दीन तथा नफीस अहमद अंसारी बाहर रहते हैं।

मैं अपने पति नफीस अहमद अंसारी के साथ महाराष्ट्र में रहती हूं।महाराष्ट्र जाने से पूर्व में मेरे ससुर द्धारा दिए गए कमरे में 50 किलो तांबे के बर्तन जिनकी कीमत लगभग ₹25000 तथा 40 किलो पीतल के बर्तन जिसकी कीमत लगभग 16000 रुपये लगभग 41000 का सामान उसके पीछे 20 अगस्त 2024 को तरुननुम पत्नी जयाउद्दीन तथा जयाउद्दीन पुत्र न मालूम ने मेरे घर के कमरे के मुख्यद्धार पर लटके हुए ताले की डुप्लीकेट चाबी बनाकर कमरे को खोलकर उसमें रखे बर्तन चोरी करके बेच दिए जिसकी जानकारी मुझे मेरी नंद कमरजहां ने मोबाइल पर दी।परंतु घरेलू व्यवसता के कारण वह तत्काल रिपोर्ट दर्ज करने के लिए नहीं आ सकी।वह जब अपने पति के साथ अपने आवास मोहल्ला ईसापूर नवादा पहुंची तो घर का दरवाजा खुला पड़ा था।और उसके तांबे पीतल के बर्तन व अन्य सामान नदारत था।पीड़िता शमा के प्रार्थना पत्र पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।

रिपोर्ट-एस.पी सैनी (समर इंडिया)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *