अनुदेशक पत्नी तथा पुत्री के साथ पति तथा उसके भतीजे ने की मारपीट..

अनुदेशक पत्नी तथा पुत्री के साथ पति तथा उसके भतीजे ने की मारपीट.. अनुदेशक पत्नी ने रिपोर्ट दर्ज करा पति तथा भतीजे से लगाई पुलिस से सुरक्षा की गुहार बदायूं।थाना …

Read more

अनुदेशक पत्नी तथा पुत्री के साथ पति तथा उसके भतीजे ने की मारपीट..

अनुदेशक पत्नी ने रिपोर्ट दर्ज करा पति तथा भतीजे से लगाई पुलिस से सुरक्षा की गुहार

बदायूं।थाना बिसौली क्षेत्र के एक ग्राम के जूनियर हाई स्कूल में तैनात महिला अनुदेशक ने पति द्धारा शराब पीकर अपने तथा युवा पुत्री के साथ लातघूसों से मारपीट कर गंभीर रूप से घायल करने के साथ ही सुरक्षा का बंदोबस्त कराई जाने की मांग थाना कोतवाली बिसौली पुलिस से की है अनुदेशक पत्नी के प्रार्थना पत्र पर पुलिस में पति तथा उसके पीछे के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है।
बिसौली क्षेत्र के एक उच्च प्राथमिक विद्यालय में अनुदेशक पद पर तैनात महिला ने पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि उसका पति कृष्ण पाल और रामस्वरूप निवासी साइ बिहार कॉलोनी मेरे साथ शराब पीकर हमेशा अभद्र व्यवहार करता है।तथा यदा कदा इधर-उधर की महिलाओं को भी घर लाता रहता है।विरोध करने पर मारपीट करता है।अनुदेशिका का कहना है।उसकी 12 वर्षीय जवान पुत्री भी है।गलत माहौल के कारण पुत्री पर भी गलत प्रभाव पड़ सकता है।मेरे विरोध करने पर वह मारपीट ही नहीं करता बल्कि घर से चले जाने की धमकी भी देता है।साथ ही उसका भतीजा अशोक गौतम पुत्र राजेंद्र निवासी टीचर्स कॉलोनी बिल्सी मोहल्ला नंबर 1 भी उसके तथा उसकी पुत्री के साथ जमकर मारपीट करते हुए गंभीर रूप से घायल कर दिया अनुदेशिका के प्रार्थना पत्र पर पुलिस ने आरोपी पति कृष्णपाल तथा उसके भतीजे आशीष गौतम के विरुद्ध धारा 323/504/506 में मामला दर्ज कर लिया है।तथा घायल मां बेटी को चिकित्सीय परीक्षण हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिसौली भेजा है।

रिपोर्ट – एस.पी सैनी (समर इंडिया)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *