थाना सिविल लाइंस क्षेत्र में चोरों के हौसले बुलंद..

थाना सिविल लाइंस क्षेत्र में चोरों के हौसले बुलंद..

न्यायालय परिसर में स्थापित मंदिर के दान पत्र से भी अज्ञात चोरों ने उड़ाई नकदी

बदायूं।थाना सिविल लाइन क्षेत्र में चोरों का आतंक ईतना फैला हुआ है।कि उन्होंने जनपद न्यायालय परिसर में स्थापित भगवान के मंदिर में लगे हुए दान पात्र में रखी नकद धनराशि दान पात्र का ताला तोड़कर चोरी कर ले गए जबकि न्यायालय परिसर में 24 घंटे सीसीटीवी कैमरे के अलावा पुलिस सुरक्षा तैनात रहती है।सुरक्षा में तैनात एक सुरक्षा कर्मी ने न्यायालय के केंद्रीय नाजिर को जब मामले की एक सप्ताह मामले की जानकारी दी केंद्रीय नाजिर को दी तब केंद्रीय नाजिर ने घटना की रिपोर्ट अज्ञात चोरों के विरुद्ध एक सप्ताह बाद थाना सिविल लाइंस में दर्ज कराई है।
जनपद के न्यायालय में केंद्रीय नाजिर बृजेश नारायण भोगलीबाल ने थाना सिविल लाइंस पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि न्यायालय परिसर में स्थापित मंदिर में लगे दान पत्र का ताला तोड़कर अज्ञात चोर दान पात्र में रखी नकद धनराशि चोरी कर ले गए पत्र में बताया की सुरक्षा में तैनात आरक्षी हरीश कुमार ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि वह जब पानी पीने के लिए प्याऊ पर गया तब उसने मंदिर का ताला नीचे गिरा देखा तथा दान पत्र भी टूट पड़ा था उसमें दान की गई नगद धनराशि नदारत थी। हरीश कुमार द्धारा जानकारी दिए जाने पर न्यायालय परिषद में स्थापित मंदिर के दान पत्र से अज्ञात चोरों द्धारा नकद धनराशि चोरी किए जाने की सुसंगत धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर कड़ी कार्यवाही करने का कष्ट करें। पुलिस ने मामला ने अपराध संख्या 339 धारा 379 मैं मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।

Whatsapp Group join
Please Join Whatsapp Channel
Please Join Telegram channel

रिपोर्ट – एस.पी सैनी (समर इंडिया)

Leave a Comment