प्रेम के जाल में फंसी युवती घर से फिर हुई फरार..

प्रेम के जाल में फंसी युवती घर से फिर हुई फरार. युवती की माता ने आरोपी सहित आधा दर्जन लोगों के विरुद्ध कराई मामले की…

प्रेम के जाल में फंसी युवती घर से फिर हुई फरार.

युवती की माता ने आरोपी सहित आधा दर्जन लोगों के विरुद्ध कराई मामले की नामजद रिपोर्ट दर्ज

एक पखवाड़ा पूर्व भी युवती को घर से ले गया था उसका प्रेमी

पुलिस ने युवती को बरामद कर चार दिन पूर्व ही सौपा था परिजनों को

सहसवान।बदायूं सहसवान नाधा मार्ग पर स्थित एक गांव से एक पखवाड़ा पूर्व घर में परिजनों को सोता छोड़कर प्रेमी के साथ फरार हुई युवती की माता ने मामले की गांव के ही आरोपी गौरव पुत्र राजेश के विरुद्ध नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई पुलिस ने युवती को चार दिन पूर्व भी बरामद कर परिजनों को सौंपा था। युवती को पुलिस क्षेत्राधिकारी द्वारा बयान के लिए कार्यालय बुलाई जाने की सूचना भेजी गई थी।परिजन उसे पुलिस क्षेत्राधिकारी के कार्यालय में ब्यान कराने के लिए परिजनों द्वारा लाने की तैयारी की जा रही थी।की इसी बीच युवती को उसका प्रेमी गौरव पुत्र राजेश उसके परिजन विजय राजेश राहुल उर्फ बॉबी ओम प्रकाश पुत्र श्री राम भानु पत्र ख्याली राम घर से खींच कर जबरन भगा ले गए।पीड़िता की माता ने उपरोक्त आरोपियों के विरुद्ध अपराध संख्या 513 धारा 87 के अंतर्गत आरोपियों के विरुद्ध मामले की नामदर्ज रिपोर्ट लिखाई है पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।
पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में पीड़िता की माता ने बताया कि मेरी पुत्री जिसकी आयु 17 वर्ष है को गांव का ही गौरव पुत्र राजेश रात में सोते समय वहला फुसलाकर भगा ले गया पीडता के प्रार्थना पत्र पर पुलिस ने अपराध संख्या 492 धारा 137/2 ,87 के अंतर्गत मामला दर्ज कर युवती को बरामद कर परिजनों को सौंप दिया।
पत्र में बताया कि पुत्री को पुलिस क्षेत्राधिकारी ने बयानों के वास्ते अपने कार्यालय बुलाए जाने की सूचना भेजी थी जिस पर परिजन उसे लाने की तैयारी कर रहे थे की पूर्व आरोपी गौरव पुत्र राजेश अपने कई परिजनों के साथ साजिश करके मेरी पुत्री को घर से बहला फैसला कर दोबारा भगा ले गया पीड़िता के प्रार्थना पत्र पर पुलिस ने मामले की रिपोर्ट दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।रिपोर्ट- एस.पी सैनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *