नगर व देहात क्षेत्रों में ईद मिलादुन्न नबी का पर्व बड़े ही हर्ष उल्लास व उमंग के साथ मनाया गया

नगर व देहात क्षेत्रों में ईद मिलादुन्न नबी का पर्व बड़े ही हर्ष उल्लास व उमंग के साथ मनाया गया.. सहसवान।नगर और देहात क्षेत्रों में…

F6997d15-f06b-46c5-9a0f-07288f07c451

नगर व देहात क्षेत्रों में ईद मिलादुन्न नबी का पर्व बड़े ही हर्ष उल्लास व उमंग के साथ मनाया गया..

सहसवान।नगर और देहात क्षेत्रों में जश्ने ईद मिलादुन्नबी का पर्व मनाया गया।नगर के मौहल्ला चाहशीरी के मदरसा गुलामाने रसूल से प्रारम्भ होकर एक विशाल जुलूस दर्जनों झाकियों और धार्मिक नारों के साथ निकाला गया। जुलूस निकालने से पूर्व नगर के मुहल्ला शहबाजपुर, कटरा, गोपालगंज, हरनातकिया, दहलीज, मिर्धाटोला, चाहशीरी,काजी मुहल्ला, मोहिउद्दीनपुर,पट्टी यकीन मुहम्मद से लोग डीजे पर झाकियों के साथ मदरसा गुलामाने रसूल पहुंचे।
मदरसे से स्कूली बच्चों ने जुलूस में भाग लिया। विशाल जुलूस मदरसा गुलामाने रसूल से प्रारम्भ होकर मुहल्ला चौधरी, तहसील गेट, पठानटोला, बाजार विल्सनगंज, नवादा, शहबाजपुर पहुंचकर समाप्त हो गया।
जुलूस में धार्मिक झंडो के साथ राष्ट्रीय ध्वज भी लहराया गया।जुलूस में पालिकाध्यक्ष मीर हादी अली उर्फ बाबर मियाँ, वासित अली, हाफिज इरफान, निहालुद्दीन, जमालुद्दीन, शाहिद अली खान, जमशेद अली, शरीफ उद्दीन, हाफिज अशफाक हुसैन, हाफिज रफीक, हाफिज राहत अली, हाफिज खलीक उर रहमान उर्फ बाबू, हाफिज आरिफ, हाफिज कारी शाहिद रजा, मीर हैदर अली, वाहिद हुसैन, इख्तियार अली, आदि मौजूद रहे।पुलिस क्षेत्र अधिकारी कर्मवीर सिंह, प्रभारी निरीक्षक राज बहादुर सिंह पुलिस फोर्स महिला पुलिसकर्मी सहित तैनात रहे।समर इंडिया..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *