पेट्रोल पंप मैनेजर के साथ हुए हादसे में घायल मैनेजर के पिता ने अज्ञात हमलावरों के विरुद्ध मामले की कराई रिपोर्ट दर्ज
घायल मैनेजर का राजकीय मेडिकल कॉलेज में चल रहा है उपचार, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच की प्रारंभ
घायल मैनेजर संदिग्ध अवस्था में गेहूं की बुवाई वाले खेत में पड़ा मिला था
सहसवान (बदायूं) संभल जनपद के थाना जूनाबाई क्षेत्र के ग्राम दुबारी कला निवासी रामनिवास पुत्र द्वारकाधीश ने थाना कोतवाली पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि उनका पुत्र राजीव कुमार सहसवान बदायूं मार्ग पर स्थित दहग़वा ब्लॉक प्रमुख के पेट्रोल पंप पर बतौर मैनेजर पद पर कार्यरत है। तथा उनके पुत्र राजीव 13 जनवरी को प्रतिदिन की तरह पेट्रोल पंप पर गया हुआ था जहां ब्लॉक प्रमुख सुभाष चंद्र गुप्ता के पुत्र नामित गुप्ता ने उन्हें मोबाइल से जानकारी देकर बताया कि तुम्हारे पुत्र राजीव कुमार गंभीर घायल अवस्था में फौजी ढाबा के सामने एक खेत में पड़े हुए हैं।

ज्ञात रहे बदायूं मेरठ राज्य मार्ग संख्या 18 सहसवान उझानी के मध्य अली पेट्रोल पंप के स्वामी वरिष्ठ भाजपा नेता तथा ब्लॉक प्रमुख दहगवां सुभाष चंद्र गुप्ता द्वारा संचालित पेट्रोल पंप पर जनपद संभल के थाना जुनावई क्षेत्र के ग्राम दुवारी कला निवासी राजीव कुमार पुत्र रामनिवास पेट्रोल पंप पर बतौर मैनेजर कार्यरत है।तथा प्रतिदिन की तरह वह अपने गांव से आते जाते हैं 13 जनवरी को सहसवान कोतवाली पुलिस ने फौजी ढाबा के सामने मुख्य मार्ग से लगभग 170 मीटर दूर गेहूं की बुवाई वाले खेत के पीछे साइड में राजीव कुमार संदिग्ध अवस्था में सीने पर लगी गोली के चलते गंभीर रूप से घायल पड़े होने पर पुलिस ने उन्हें उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहसवान भेज दिया तथा मौके से एक 315 बोर का तमंचा बरामद किया तथा उनकी जेब से भी एक 315 बोर का जिंदा कारतूस अपने कब्जे में लिया।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहसवान में प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।रिपोर्ट-एस.पी सैनी
