परिजन घर में गहरी नींद में सोते रहे..नाबालिक युवती प्रेमी के साथ हुई रफू-चक्कर

परिजन घर में गहरी नींद में सोते रहे..नाबालिक युवती प्रेमी के साथ हुई रफू-चक्कर मां ने ग्राम के ही एक आरोपी के विरुद्ध कराई नामजद…

परिजन घर में गहरी नींद में सोते रहे..नाबालिक युवती प्रेमी के साथ हुई रफू-चक्कर

मां ने ग्राम के ही एक आरोपी के विरुद्ध कराई नामजद रिपोर्ट दर्ज,पुलिस ने जांच प्रारंभ की

सहसवान (बदायूँ )सहसवान नाधा मार्ग पर स्थित एक ग्राम निवासिनी पीड़ित माता ने थाना कोतवाली सहसवान पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि उसका परिवार तथा उसकी नाबालिक पुत्री जिसकी आयु 17 वर्ष है।घर में सो रही थी।की रात 11:30 बजे के लगभग अचानक उसकी आंख खुली तो देखा उसकी पुत्री बिस्तर पर नहीं थी।रात में ही जब ग्राम के ही गौरव पुत्र राजेश के घर जाकर पूछताछ की तो गौरव भी घर पर नहीं था उसके परिजनों ने बताया कि वह घर पर नहीं है।इससे उसे आशंका है।उसकी नाबालिक पुत्री को ग्राम का ही गौरव पुत्र राजेश वहला फुसलाकर घर से भगा ले गया है।तथा वह उसके साथ कोई भी बड़ा हादसा कर सकता है।पीड़ित मां के प्रार्थना पत्र पर पुलिस ने आरोपी गौरव पुत्र राजेश के विरुद्ध अपराध संख्या 492 धारा 137/3,87 मैं मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।

रिपोर्ट-एस.पी सैनी (समर इंडिया)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *