fbpx

बंद दुकान से समान देने से इंकार करने पर व्यापारी तथा उसके पुत्र को लाठी-डंडों से दौड़ा-दौड़ा कर पीटा..

बंद दुकान से समान देने से इंकार करने पर व्यापारी तथा उसके पुत्र को लाठी-डंडों से दौड़ा-दौड़ा कर पीटा..

पीड़ित व्यापारी ने तीन लोगों के विरुद्ध घटना की नामजद रिपोर्ट दर्ज

सहसवान।थाना जरीफनगर के अंतर्गत नगर पंचायत दंहगवा में एक व्यापारी द्वारा दुकान बंद करने के उपरांत घरेलू सामान लेने पहुंचे एक व्यक्ति को सामान देने से इनकार करते हुए सुबह समान देने के लिए कहा जिस पर नाराज ग्राहक ने अपने कई परिजनों को घर से बुलाकर लाठी डंडों से उपरोक्त व्यापारी की जमकर पिटाई कर दी जब उसका पुत्र बचाने आया तो उसे भी मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया । घटना में घायल पिता पुत्र को चिकित्सीय परीक्षण हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दंहगवा भेजा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।
जानकारी के मुताबिक नगर पंचायत दंहगबा के बाद तेरा निवासी साधुराम पुत्र मानसिंह की जनरल स्टोर की दुकान है साधु राम ने दुकान बंद कर दी तथा रोज की तरह दुकान पर सो गया रात में घरेलू सामान लेने के लिए विपिन पुत्र जयप्रकाश पहुंच साधुराम ने सुबह का वास्ता देखा सामान देने से इंकार कर दिया।जिससे आक्रोशित जयप्रकाश अपने घर से अपने पिता जयप्रकाश पुत्र हेमराज वह भाई रविंदर को बुला लाया जिनके हाथों में लाठी डंडे एवं नाजायज असलेह थे मारपीट का साधु राम को गंभीर रूप से घायल कर दिया शोर सराव सुनकर मौके पर पहुंचे साधुराम के पुत्र राजकुमार को भी हमलावरों अपने गंभीर रूप से घायल कर दिया दोनों घायलों को परिजन थाना जरीफ नगर लेकर पहुंचे पुलिस ने दोनों घायलों को चिकित्सीय परीक्षण हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दंहगवा भेजा पीड़ित साधु राम के प्रार्थना पत्र पर पुलिस ने तीनों आरोपियों के विरुद्ध भारतीय न्यायिक संहिता की धारा 115 (2)118(1) में दर्ज कर लिया हैlरिपोर्ट-एस.पी सैनी

Leave a Comment