कॉलेज प्रबंधक को हमलाबरो ने घेरकर की मारपीट,गाली गलौज जान से मार देने की धमकी..

कॉलेज प्रबंधक को हमलाबरो ने घेरकर की मारपीट,गाली गलौज जान से मार देने की धमकी.. पांच लाख रुपये का इंतजाम करने को कहा,आरोपियों के विरुद्ध…

कॉलेज प्रबंधक को हमलाबरो ने घेरकर की मारपीट,गाली गलौज जान से मार देने की धमकी..

पांच लाख रुपये का इंतजाम करने को कहा,आरोपियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज

बदायूं।जनपद के थाना कोतवाली उझानी क्षेत्र के मोहल्ला अहीर टोला निवासी तथा तीन कॉलेज के प्रबंधक टेकचंद पुत्र अहिबरन सिंह ने पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा के निर्देश पर भाजपा सदस्यता अभियान के अंतर्गत क्षेत्र में लोगों को भाजपा की सदस्यता ग्रहण करा कर अपनी कार से ग्राम नसरुल्लापुर होकर ग्राम बसोमा पहुंचे थे|की तभी अचानक अप 24 एटी 7198 कार में सवार अर्जुन पुत्र दिनेश साहिल पुत्र सुनील निवासी बनगवां थाना कोतवाली उझानी ने अचानक मेरी कार के आगे अपनी कार लगाकर कार रोक ली तथा गाली-गलौज मारपीट करने लगे तथा धमकी दी की ₹500000 की व्यवस्था कर लो नहीं तो तुम्हें जान से मार देंगे मेरे शोर मचाए जाने पर उपरोक्त हमलावर जान से मार देने की धमकी देकर भाग गए पीड़ित टेकचंद के प्रार्थना पत्र पर पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध अपराध संख्या 475 धारा 115 352/2,351/2,308/2, 126/2 में नामजद रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश प्रारंभ कर दी है।

रिपोर्ट-एस.पी सैनी (समर इंडिया)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *