लेखपाल गया भूमि पैमाइश को..भूमाफियाओं ने लेखपाल को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा
पैमाइश करने का फीता छीना,पिता पुत्र तथा पुत्रवधू के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज
बदायूं थाना उसावा क्षेत्र के ग्राम गोत्ररा पट्टी भोनी क्षेत्र में चक मार्ग की भूमि की पैमाइश करने पहुंचे लेखपाल को भूमि पर कब्जा करने वाले भू माफिया परिवार ने लेखपाल को लाठी डंडों से दौड़ा-दौड़ा कर पीटा तथा उसके हाथ से पैमाइश करने वाला फीता भी छीन लिया तथा धमकी दी कि अगर दोबारा पैमाइश करने आया तो तुझे गाड़ी से दबा कर मार देंगे पीड़ित लेखपाल ने भू माफिया पिता पुत्र तथा पुत्रवधू के विरुद्ध सरकारी कार्य में बाधा डालने की धारा 353, 323,504,506, में मामले की रिपोर्ट थाना उँसाबा में नामजद दर्ज कराई हैl पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी परिवार की तलाश प्रारंभ कर दी है।
जानकारी के मुताबिक तहसील दातागंज के क्षेत्र गोतरापट्टी भोनी पर तैनात लेखपाल रामगोपाल पुत्र मुंशीलाल को शिकायत मिली की गोतरा पट्टी मुकट हल्ली के गाटा संख्या 110 /114 जिसमें सड़क दर्ज है पर ग्राम के ही कुछ भूमाफियाओं द्वारा सड़क मार्ग अवरुद्ध करते हुए भूमि पर आवास बना लिया है लेखपाल रामगोपाल ने जब भूमि की जांच और पैमाइश करना प्रारंभ की तो उपरोक्त भूमि पर कागज भू माफिया रूप राम पुत्र रामभरोंसे उसका पुत्र तथा पुत्रवधू ने उसके साथ गाली गलौज मारपीट प्रारंभ कर दी जब उसने विरोध किया तो उपरोक्त लोगों ने एक राय होकर उसके हाथ से भूमि नापने का फीता छीन लिया तथा दूर तक दौड़ा दौड़ा कर पीटा तथा उपरोक्त लोगों ने धमकी दी कि अगर दोबारा भूमि नापने का प्रयास किया तो तुम्हें वाहन से दबाकर मार दूंगा। पीड़ित लेखपाल ने जैसे तैसे भाग कर अपनी जान बचाई तथा मामले की जानकारी उच्च अधिकारियों को दी उच्च अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद पीड़ित लेखपाल रामगोपाल के प्रार्थना पत्र पर थाना उसावा में आरोपी परिवार के विरुद्ध मामले की नामजद रिपोर्ट दर्ज की गई।
रिपोर्ट – एस.पी सैनी (समर इंडिया)