विधुत अवर अभियंता की लापरवाही से हुआ हादसा..जर्जर विधुत तारों से खेत में खड़ी गेहूँ फसल में लगी आग
गेहूँ की फसल में लगी आग को बुझाने पहुंचे किसान की विधुत तार से चिपककर हुई मौत
बदायूं थाना उघैती क्षेत्र के ग्राम ईख खेड़ा में जर्जर विधुत लाइनों की कई बार की गई लिखित एवं मौखिक शिकायत के बावजूद विधुत अवर अभियंता ने लाइन को दुरुस्त करना उचित नहीं समझा जर्जर विधुत लाइन से खेत में खड़ी गेहूं की फसल में लगी आग की सूचना पर आग बुझाने पहुंचे थे। खेत स्वामी की जमीन पर पड़े विधुत तार के संपर्क में आते ही किसान की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।परिजनों तथा ग्रामीणों ने विधुत अवर अभियंता को दोषी मानते हुए घटनास्थल पर जमकर हंगामा किया मौके पर पहुंची पुलिस के हस्तक्षेप बाद मृतक के पुत्र ने दोषी विधुत और अभियंता के विरुद्ध मामले की नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है।पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी हैl
जानकारी के मुताबिक ग्राम ईख खेड़ा निवासी सतीश चंद पुत्र रूप सिंह के खेत के ऊपर से 11000 वोल्टेज की विधुत लाइन जा रही है जिसके तार जर्जर होने के बावजूद जमीन को छू रहे हैं जिसकी शिकायत क्षेत्र वासियों एवं खेत स्वामी ने कई बार क्षेत्रीय विधुत उपकेंद्र रुदायन के अवर अभियंता शशि प्रकाश गुप्ता से की थी परंतु उन्होंने शिकायत को नजरअंदाज कर दिया l पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र में मृतक सतीश चंद्र के पुत्र पुष्पेंद्र कुमार सिंह ने बताया की बुधवार सुबह 4:00 के लगभग विद्युत तार की स्पार्किंग से खेत में खड़ी गेहूं की फसल में आग लग गई आग की लपटों से 1000 विद्युत प्रभाहित तार जमीन पर गिर गए।
जैसे ही आग लगने की जानकारी मेरे पिता सतीश चंद्र को लगी वह तत्काल मौके पर पहुंच गए और आग बुझने लगे की इसी बीच उनका पर विद्युत प्रभाहित 11000 विधुत लाइन पर पड़ गया विधुत लाइन के संपर्क में आते ही उनकी मौके पर ही दर्दनाक मृत्यु हो गई उनकी मृत्यु के लिए विधुत उपकेंद्र रुदायन के विद्युत अवर अभियंता शशि प्रकाश गुप्ता है।
काश: उन्होंने प्रार्थी के पिता की शिकायत को संज्ञान लिया होता तो यह हादसा न होताl मृतक के परिजनों बाद ग्रामीणों ने घटनास्थल पर जमकर हंगामा किया मौके पर पहुंची थाना उघेती पुलिस ने मृतक के परिजनों तथा ग्रामीणों को दोषी कर्मचारियों के विरुद्ध कार्रवाई के दिए गए आश्वासन के बाद आक्रोशित लोगों का गुस्सा शांत हुआ पुलिस ने मृतक सतीश चंद्र के पुत्र पुष्पेंद्र कुमार सिंह के प्रार्थना पत्र पर आरोपी विधुत अवर अभियंता शशि प्रकाश गुप्ता के विरुद्ध धारा 304 ए में अपराध पंजीकृत कर लिया पुलिस ने मृतक सतीश चंद्र के शव को सील करके पोस्टमार्टम हेतु जिला चिकित्सालय भेजा हैl
रिपोर्ट – एस.पी सैनी (समर इंडिया)