Amroha जिलाधिकारी श्री राजेश कुमार त्यागी ने लिया जनपद में होने वाले मतदान के अंतर्गत वेब कास्टिंग की व्यवस्था का जायजा

आज जिलाधिकारी श्री राजेश कुमार त्यागी जी द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत कल दिनांक 26 अप्रैल को जनपद में होने वाले मतदान के अंतर्गत वेब कास्टिंग की व्यवस्था का जायजा लिया गया।इस अवसर पर जिलाधिकारी ने सर्वप्रथम मतदान केंद्र 197 और 195 प्राथमिक विद्यालय रायपुर खुर्द तत्पश्चात नौगांवा सादात के ASM इंटर कालेज में बनाये गए मतदान केन्द्रों में पहुंचकर व्यवस्थाओं को परखा और प्रभारी अधिकारी वेब कास्टिंग अपर जिलाधिकारी न्यायिक श्रीमाया शंकर यादव जी से मतदान केंद्र से अपनी लोकेशन के बारे में पूछताछ कर वेवकास्टिंग की व्यवस्था का परीक्षण किया ।

 

 

 

जिलाधिकारी ने कहा कि सम्बन्धित पीठासीन अधिकारी को निर्देशित किया कि मतदान तक सी सी टीवी कैमरा ऑन रहे इसकी मानीटरिंग भारत निर्वाचन आयोग से की जा रही है किसी भी विंदु पर बूथ से सम्बंधित आयोग द्वारा जानकारी लेने पर देना होगा किसी भी प्रकार की लापरवाही नहो । जिलाधिकारी ने मीडिया के लोगों से बात चीत कर निर्वाचन की तैयारी के संबंध में बताते हुए कहा की जिला प्रशासन मतदान को स्वतंत्र निष्पक्ष पारदर्शी प्रक्रिया के तहत कराए जाने के लिए पूरी तरह से कटिबद्ध और कृत संकल्पित है सभी बूथों पर आवश्यक व्यवस्थाएं कराई गई हैं जनपद में 1486 बूथ हैं और 743 बूथों पर वेव कास्टिंग की व्यवस्था कराई जा रही है युवा बूथ महिला बूथ दिव्यांग बूथ भी बनाए गए हैं जिनमें केवल युवा महिलाएं और दिव्यांग व्यक्ति ही मतदान कर सकेंगे जहां 10 से अधिक विकलांग हैं वहां पर व्हीलचेयर की भी व्यवस्था की गई है ।

 

 

 

 

 

प्रत्येक तहसील में दो मतदान केंद्र दो आदर्श बूथ और जनपद में कुल आठ आदर्श बूथ बनाए गए हैं सीसीटीवी कैमरे की उत्तम व्यवस्था की गई है दिव्यांग व्यक्तियों को बुजुर्ग व्यक्तियों को ज्यादा देर तक खड़ा ना होने पर इसके लिए मतदान केंद्र में कुर्सियों की भी व्यवस्था की गई है। हमारे जनपद अमरोहा के सभी मतदाताओं से अपील है कि वह कल दिनांक 26 तारीख को अधिक से अधिक बढ़ चढ़कर मतदान करें पहले मतदान फिर जलपान की तर्ज पर घर से निकलकर अपने मत का प्रयोग अवश्य करने जाएं ।

 

 

 

 

पुलिस अधीक्षक श्री कुंवर अनुपम सिंह जी ने कहा कि मतदाता निर्भीक होकर अपने मत का प्रयोग करें किसी के डराने धमकाने में नहीं आना है बताया कि सोशल मीडिया हमारे कार्यालय में एक्टिव रूप से कार्य कर रहा है भ्रामक और आपत्तिजनक खबर के खिलाफ गैंगस्टर और रासुका की कार्रवाई की जा सकती है। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने मतदान केंद्र में पहुंचे पीठासीन अधिकारी मतदान अधिकारी मतदान कार्मिको से भी आवश्यक बिंदु पर बातचीत की और स्वतंत्र निष्पक्ष पारदर्शी चुनाव कराए जाने के लिए निर्देशित किया । कहा कि जो भी दिक्कत है उसको रात में ही पूर्ण कर ले मतदान के दिन कोई भी दिक्कत नहीं होनी चाहिए । जिलाधिकारी ने कहा कि मतदान अधिकारी द्वतीय द्वारा बुर्का वाली महिलाओं पर विशेष ध्यान दें भलीभांति परीक्षण करके ही अंदर जाने दिया जाए । इस अवसर पर पुलिस विभाग के निरीक्षक और पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

Leave a Comment