बुलेट मोटरसाइकिल से दावत खाने जाना पड़ा महंगा..चोर बुलेट मोटरसाइकिल लेकर हुआ रफूचक्कर

बुलेट मोटरसाइकिल से दावत खाने जाना पड़ा महंगा..चोर बुलेट मोटरसाइकिल लेकर हुआ रफूचक्कर

बदायूं|थाना कुंवरगांव क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम हसनपुर रिश्तेदारी के एक शादी समारोह में बुलेट मोटरसाइकिल से दावत खाने गए युवक की बुलेट मोटरसाइकिल अज्ञात चोर लेकर रफू चक्कर हो गया पीड़ित ने थाना कुंवर गांव में अज्ञात चोर के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है l
पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में रियासत पुत्र इरफान निवासी शेखूपुर ने बताया कि वह ग्राम हसनपुर रिश्तेदारी में आयोजित एक शादी समारोह में बुलेट मोटरसाइकिल संख्या यूपी 24/BA/3856 से दावत खाने गया था|जहां मोटरसाइकिल को कार्यक्रम स्थल के बाहर खड़ी करके दावत खाने चला गया जब 10:00 बजे के लगभग दावत खाकर वापस आया तो देखा बुलेट मोटरसाइकिल वहा नहीं थी कोई चोर बुलेट मोटरसाइकिल की चोरी करके ले गया पीड़ित के प्रार्थना पत्र पर पुलिस ने अज्ञात चोर के विरुद्ध धारा 457 ,380 में अपराध पंजीकृत कर लिया|

रिपोर्ट – एस.पी सैनी (समर इंडिया)

Leave a Comment