fbpx

करनाल में टेक्सटाइल फैक्ट्री में भीषण आग से करोड़ों का नुकसान

करनाल: हरियाणा के करनाल जिले के घरौंडा कस्बे कोहंड गांव में स्थित टेक्सटाइल फैक्ट्री में अचानक आग लगने से अफरा तफरी मच गई. आज सुबह (मंगलवार, 6 फरवरी को) जब फैक्ट्री में आग लगी तब फैक्ट्री के अंदर कर्मचारी काम कर रहे थे. आग लगते ही फैक्ट्री में हड़कंप मच गया. इस भीषण अग्निकांड में फैक्ट्री मालिक को कई करोड़ का नुकसान हुआ है.

 

 

 

 

 

जानकारी के अनुसार, कुछ ही देर में आग इतनी तेजी से फैली कि वहां पर आसमान में चारों तरफ काला धुआं ही दिखाई दे रहा था. देखते ही देखते आग बढ़ती गई, जिसके चलते फैक्ट्री की दीवार भी गिर गई. आग लगने से फैक्ट्री मालिक को कई करोड़ का नुकसान हुआ है. टेक्सटाइल फैक्ट्री में मालिक के द्वारा चार मशीन लगाई गई थी, जिनकी कीमत करीब 50-50 लाख रुपए है. अनुमान लगाया जा रहा है कि मशीनें और तैयार सामान आग में जलने के चलते फैक्ट्री मालिक को करीब 5 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है. बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट के चलते फैक्ट्री में आग लगी.

 

 

 

 

 

करनाल में टेक्सटाइल फैक्ट्री में भीषण आग: फैक्ट्री के मालिक हिमांशु ने बताया कि वह अपनी टेक्सटाइल की फैक्ट्री में पॉलिएस्टर फाइबर बनाने का काम करते हैं. उन्होंने कहा कि जिस समय फैक्ट्री में आग लगी उस समय कर्मचारी अंदर काम कर रहे थे. अचानक से आग लगने के चलते कर्मचारियों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन देखते ही देखते आग बहुत ज्यादा फैल गई. ऐसे में कर्मचारी आग नहीं बुझा सके. उसके बाद वहां पर मौजूद कर्मचारियों ने फायर ब्रिगेड को आग लगने की सूचना दी, लेकिन शुरुआती समय में फायर ब्रिगेड ने फोन नहीं उठाया. बाद में फोन उठाया तो करीब डेढ़ घंटे और देरी से फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची. सूचना मिलने के बाद करनाल सहित पानीपत की फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची और और दोनों जिलों की कई फायर ब्रिगेड के कर्मचारी आग बुझाने में जुट गए. आग से फैक्ट्री को काफी नुकसान हो गया है.

 

 

 

 

फैक्ट्री में 100 टन से अधिक चैयार सामान पड़ा था: फैक्ट्री मालिक ने बताया कि अभी उनके काम में मंदी थी, जिसके चलते उनकी सप्लाई कम हो रही थी. फैक्ट्री के अंदर करीब 100 टन से ज्यादा माल तैयार पड़ा हुआ था. आग लगने से भारी नुकसान हुआ है. उन्होंने कहा कि अभी तक आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है. फिलहाल भी फैक्ट्री के अंदर आग लगी हुई है. शुरुआती तौर पर शॉर्ट सर्किट आग लगने का कारण मालूम होता है.

 

 

 

 

करनाल में फैक्ट्री में आग: वहीं, मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मचारी सत्यनारायण ने बताया कि आज सुबह फैक्ट्री में आग लगने की सूचना मिली थी. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस ने मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को फोन किया था. फैक्ट्री में आग पर काबू कर लिया गया है. आग काफी भयानक लगी थी. प्रथम दृष्टया आग से काफी नुकसान हुआ है.

 

 

 

 

Leave a Comment