fbpx

मुजरिया थाना क्षेत्र में ई-रिक्शा चोरों का आतंक…

मुजरिया थाना क्षेत्र में ई-रिक्शा चोरों का आतंक…

पांच माह में आधा दर्जन से ज्यादा ई-रिक्शा चोरी,ई-रिक्शा चालकों में हड़कंप

सहसवान|थाना मुजरिया क्षेत्र मे ई-रिक्शा चोरों द्वारा बीते 5 माह से लगातार ई-रिक्शा चोरी की हो रही घटनाओं से ई-रिक्शा स्वामियों में हड़कंप मचा हुआ है।बीते एक पखवाड़े में दिनदहाड़े दो ई रिक्शा चालकों से अज्ञात ई रिक्शा चोर रिक्शा चालकों को नशीला पदार्थ खिलाकर ए-रिक्शाओं को चोरी करके तथा चालकों को जिंदगी और मौत से नशे की हालत में लड़ते हुए छोड़कर रफू चक्कर हो गए घटना से ई रिक्शा चालकों में आक्रोश है।पुलिस ने दोनों ई रिक्शा चालकों की चोरी घटना को अज्ञात चोरों के विरुद्ध दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।
ज्ञात रहे थाना मुजरिया क्षेत्र की सीमा चार थाना क्षेत्र के अंतर्गत आती है उपरोक्त थाना क्षेत्र के अंतर्गत मुरादाबाद कासगंज एटा आगरा मथुरा उझानी बरेली बदायूं दिल्ली बुलंदशहर मेरठ सहसवान के लिए हाईवे मार्ग बने हुए हैं इन हाईवे मार्गों पर दर्जनों ई-रिक्शा चालक उपरोक्त मार्गों पर सवारियां बिठाकर अपनी रोजी-रोटी का साधन जुटा रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक थाना क्षेत्र के ग्राम मिश्रीपुर मुकँईया निवासी सौदान सिंह पुत्र भरत सिंह ने अपना एक ई रिक्शा ग्राम के ही पवन कुमार पुत्र ढाकन सिंह को ₹200 प्रतिरोज पर किराए पर दे रखा है पवन कुमार बिल्सी बस स्टैंड पर खड़ा था की तभी उसे एक यात्री तय करके रिक्शे में बैठ गया जहां उसने रास्ते में जबरन नशीली पकौड़ी खिला दी जिससे वह बेहोश हो गया तथाकथित यात्री बनकर बैठा चोर उसको नशा होने पर सड़क पर फेंक कर ई-रिक्शा चोरी करके ले गया।

देर रात तक जब पवन कुमार घर रिक्शा लेकर नहीं पहुंचा तो ई-रिक्शा स्वामी सौदान सिंह को चिंता हुई सौदान सिंह ने सुबह ई रिक्शा चालक पवन कुमार को तलाश करने के लिए जब घर से निकला तो उसे सड़क के किनारे पवन कुमार नशे की हालत में पड़ा हुआ मिला सौदान सिंह तत्काल पवन कुमार को लेकर थाना कोतवाली पहुंचा जहां उसने मामले की जानकारी दी तो पुलिस ने सौदान सिंह के प्रार्थना पत्र पर अज्ञात चोरों के विरुद्ध धारा 328, 379 मैं मामला दर्ज कर लिया वहीं थाना क्षेत्र के अंतर्गत कछला मार्ग पर वितरोई ग्राम के निकट कासगंज जनपद के राहुल पुत्र खेमकरण निवासी ग्राम चंदनपुर गोपुरा थाना सोरो के ग्राम मानपुर नगरिया निवासी एक ई रिक्शा चालक को भी सवारी बनकर बैंठा एक युवक ई रिक्शा चालक को चाट की टिक्की नशे की खिलाकर रिक्शा चोरी करके फरार हो गया तथा रिक्शा चालक को नशे की हालत में पेट्रोल पंप के पास फेंक गया।

ईरिक्शा चालक ने थाना प्रभारी गुजरिया को बताया कि वह मानपुर नगरिया पर खड़ा था जहां एक व्यक्ति ने उसे मुजरिया चौराहे तक पहुंचने के बदले ₹300 तय कर बैठा लिया उपरोक्त तथाकथित यात्री बनाम चोर ने वितरोई फाटक के पास खड़े चाँट के ठेले से आलू की टिक्की लेकर नशा मिलाकर उसे खाने को दे दी जिससे वह बेहोश हो गया तत्पश्चात उपरोक्त यात्री बनकर बैठा कर जेब में रखें 2175 रुपये तथा रियलमी 2700 चोरी करके ले गया पुलिस ने राहुल की प्रार्थना पत्र पर धारा 328/379 में मामला दर्ज कर चोरों की तलाश प्रारंभ कर दी है।
क्षेत्र में ई-रिक्शा में यात्री बनकर बैंठकर प्रत्येक दिन किसी न किसी रोड पर ई रिक्शा चालकों को नशीला पदार्थ खिलाने के साथ ही रिक्शा चोरी कर ले जाने के नए-नए हथकंडे अपना कर घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है।जिससे ई-रिक्शा चालकों में भय व्याप्त हो गया है।

रिपोर्ट – एस.पी सैनी (समर इंडिया)

Leave a Comment