एसआईआर कार्य में लापरवाही करने वाले 13 बीएलओ को तहसीलदार ने कारण बताओ दिया नोटिस
एसआईआर कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं, उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ को किया जा रहा है सम्मानित
समय अवधि में समस्त बीएलओको कार्य निस्तारण करने के दिए निर्देश
सहसवान (बदायूं) तहसीलदार राकेश कुमार ने सहसवान विधानसभा क्षेत्र 113 में निर्वाचन आयोग के निर्देश पर एसआईआर (मतदाता सूची पुर्नरीक्षण कार्य) के चल रहे अभियान के अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र 445 बूथ जिसमें (184 बूथ बिल्सी तहसील) में 445 बूथों पर तैनात बीएलओ तथा 46 सुपरवाइजर के अलावा 9 ए,ई,आर,ओ के माध्यम से एसआईआर मतदाता सूची पुर्नरीक्षण कार्य चल रहा है जिसमें 4 दिसंबर तक शत-प्रतिशत कार्य पूर्ण होना है जिसके लिए प्रत्येक बीएलओ अपने बूथ की वर्ष 2003 मतदाता सूची के आधार पर मतदाता सूची के पुर्नरीक्षण कार्य एसआई आर फार्म सूची में शामिल मतदाताओं को उपलब्ध कराए गए एसआईआर फॉर्म भरकर मतदाता को बीएलओ को देना होगा इस कार्य के लिए कई कार्यालयो में एसआईआर हेल्प सेंटर भी खोले गए हैं।जहां असुविधा होने पर लोग़ सहयोग ले सकते हैं।एसआईआर फॉर्म भरवाने के लिए भारी तादाद में राजस्व,पंचायत कार्यालय बाल विकास परियोजना कार्यालय के अलावा अन्य विभागों के अधिकारी कर्मचारी लगाए गए हैं।जो समय अवधि में एसआईआर फॉर्म भरवाने में पूर्ण सहयोग कर रहे हैं।

उपरोक्त सहसवान विधानसभा क्षेत्र 113 में एसआईआर मतदाता सूची पुनरक्षण कार्य में समय से पूर्व सत प्रतिशत कार्य कराए जाने के लिए शिक्षा विभाग विकासखंड कार्यालय नगर पालिका परिषद नगर पंचायत सदस्य के अलावा भारी तादाद मे प्रशासनिक अमला लगाया गया है।जहां-जहां एस आई आर मतदाता सूची पुनरक्षण कार्य की गति धीमी है।उस पर नजर रखी जा रही है तथा कार्य की गति तेजी करने के लिए अलग से कर्मचारी लगाई जा रहे हैं उपरोक्त कार्य में पत्र कर्मचारी लगाई जाने से एस आई आर मतदाता सूची पुर्नरीक्षण कार्य समय अवधि में पूर्ण हो जाए इसके पूर्ण प्रयास किया जा रहे हैं।
तहसीलदार राकेश कुमार ने सहसवान विधानसभा क्षेत्र 113 के जागरूक समाजसेवी राजनीतिक पार्टियों के लोगों से एसआईआर मतदाता सूची पुर्नरीक्षण कार्य में सहयोग करने की अपील की है|जिस कार्य को समय अवधि में शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल किया जा सके।रिपोर्ट-एस.पी सैनी (समर इंडिया)
