TEAM INDIA :1983 से लेकर 2013 तक टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच,इतनी बार जीती ICC ट्राफी

TEAM INDIA :1983 से लेकर 2013 तक टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच,इतनी बार जीती ICC ट्राफी

TEAM INDIA क्रिकेट दुनिया के सर्वाधिक लोकप्रिय खेलों में से एक हैं 22 गज की पिच पर खेला जाने वाला यह खेल 146 साल पुराना है 1877 में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच खेला गया था और यहीं से अंतराष्ट्रीय क्रिकेट की शुरुआत हुई थी शुरुआती दिनों में सिर्फ टेस्ट क्रिकेट ही खेला जाता था

 

Whatsapp Group join
Please Join Whatsapp Channel
Please Join Telegram channel

 

1971 में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच पहला वनडे मैच मेलबर्न में खेला गया था इसका आयोजन तब हुआ था जब एशेज सीरीज का आखिरी टेस्ट बारिश की वजह से धुल गया था लेकिन इस मैच के आयोजन के बाद इसके रोमांच को देखते हुए 1972 से वनडे मैच नियमित तौर पर खेला जाने लगा भारत  ने अपना पहला टेस्ट 1932 में और पहला वनडे 1974 में इंग्लैंड के साथ खेला थ

 

 

वनडे क्रिकेट की बढ़ती लोकप्रियता को और रोमांचक बनाने के लिए क्रिकेट की सर्वोच्च संस्था आईसीसी ने 1975 में विश्व कप का आयोजन कराने का निर्णय लिया ये विश्व कप TEAM INDIA  के पहला वनडे खेलने के ठीक एक साल बाद आयोजित हुआ था टेस्ट के बाद वनडे और इसके बाद टी 20 फॉर्मेट आया आईसीसी ने 2007 में टी 20 विश्व कप और 2021 में टेस्ट का विश्व कप भी शुरु किया इसके अलावा IPL चैंपियंस ट्रॉफी भी आयोजित करती है जिसे मिनी विश्व कप के नाम से जाना जाता है

 

 

TEAM INDIA   का ICC इवेंट में प्रदर्शन अच्छा रहा है

TEAM INDIA
TEAM INDIA

भारत ने अबतक 5 ICC खिताब जीते हैं और ऑस्ट्रेलिया के बाद सबसे ज्यादा खिताब जीतने वाली दूसरी टीम है हालांकि भारत ने अपना आखिरी ICC खिताब 2013 में जीता था इसके बाद से 10 साल बीत गए हैं लेकिन भारत की झोली आईसीसी खिताब से खाली है इस निराशाजनक प्रदर्शन के बाद TEAM INDIA के साथ साथ कोच की भूमिका भी सवालों के घेरे में है आईए जानते हैं भारत ने अपने 5 आईसीसी खिताब किसी कोचिंग में जीती है

 

 

TEAM INDIA वनडे विश्व कप 1983

भारत ने विश्व क्रिकेट को पहली बार अपनी ताकत का एहसास 1983 में खेले गए वनडे विश्व कप में कराया था लॉर्ड्स में खेले गए फाइनल मुकाबले में कमजोर मानी जाने वाली भारतीय टीम ने तब की दिग्गज और 1975 तथा 1979 में लगातार दो बार वनडे विश्व कप जीत चुकी वेस्टइंडीज को हराकर विश्व क्रिकेट में तहलका मचा दिया था

 

 

60 ओवर के फॉर्मेट में खेले गए टूर्नामेंट के फाइनल में कपिल देव की कप्तानी में टीम इंडिया  ने 183 रन बनाए थे और वेस्टइंडीज को 140 रन पर समेट कर ये मैच 43 रन से जीता था और पहला विश्व कप जीता था विश्व कप में मिली जीत के बाद कपिल देव की बहुत चर्चा होती है लेकिन क्या आपको पता है कि इस टीम का कोच कौन था

 

ये भी पढ़ें — World Cup 2023: पाकिस्तानी क्रिकटर शोएब अख्तर वर्ल्ड कप 2023 को लेकर कर दी बड़ी भविष्यवाणी

 

1983 में कोच नहीं बल्कि TEAM INDIA के साथ मैनेजर हुआ करते थे

TEAM INDIA
TEAM INDIA

जो खिलाड़ियों को ट्रेनिंग देने के साथ ही उनके प्रदर्शन पर भी नजर रखा करते थे 1983 में टीम इंडिया के मैनेजर पीआर मान सिंह  थे पीआर मान सिंह ने हैदराबाद की तरफ से 5 रणजी मैच खेले थे 1978 में उन्हें पहली बार पाकिस्तान दौरे पर गई टीम इंडिया का असिस्टेंट मैनेजर बनाया गया था

ये भी पढ़ें — Mobile Se KYC Kaise Kare? मोबाइल से ekyc कैसे करें, 3 आसान तरीके

 

1983 में उन्हें विश्व कप खेलने गई टीम का मैनेजर बनाया गया जहां उन्होंने अपनी घरेलू क्रिकेट के लंबे अनुभव का उपयोग करते हुए टीम इंडिया को विजयी बनाया था वे 1987 में भी सेमीफाइनल खेलने वाली टीम इंडिया के मैनेजर थे हाल में 83 नाम की फिल्म आई थी जिसमें अभिनेता पंकज त्रिपाठी ने पीआर मान सिंह का किरदार निभाया था

Leave a Comment