नई दिल्ली। हीरो मोटोकॉर्प हाल ही में भारतीय बाजार में नई Glamour X को लॉन्च किया है। यह भारत की पहली सबसे सस्ती क्रूज कंट्रोल वाली बन गई है। अब कंपनी ने Hero Xtreme 125R को सिंगल सीट के साथ लॉन्च किया है। इसे सिंगल सीट देने के साथ ही और भी कई बेहतरीन फीतर्स से साथ लाया गया है। आइए विस्तार में जानते हैं कि Hero Xtreme 125R single seat को किन खास फीचर्स के साथ लॉन्च किया गया है।
Hero Xtreme 125R के फीचर्स और लुक बना देंगे आपको दीवाना, जानिए माइलेज और कीमत के बारे में
Xtreme 125R ABS Single Seat ₹ 1,00,100
Xtreme 125R ABS OBD2B ₹ 1,02,100
Xtreme 125R IBS OBD2B ₹ 98,425
Hero Xtreme 125R सिंगल सीट वेरिएंट को चुपचाप लॉन्च किया गया
यह नया सिंगल-सीट वेरिएंट टॉप-स्पेक स्प्लिट-सीट ABS वेरिएंट से 2,000 रुपये सस्ता है। इस वेरिएंट को स्प्लिट-सीट IBS और स्प्लिट-सीट ABS वेरिएंट के बीच में रखा गया है। स्प्लिट-सीट IBS वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 98,425 रुपये है, जबकि स्प्लिट-सीट ABS वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 1.02 लाख रुपये है। एक्सट्रीम 125R सिंगल सीट वेरिएंट को 1 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत में लॉन्च किया गया है।