T20 World Cup Victory Celebration : भारतीय क्रिकेट टीम इतिहास रच चुकी है. शनिवार को रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को 7 रन से हराकर टी20 का खिताब जीता. मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले खेलते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 176 रन बनाए. 177 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 169 रनों पर ढेर हो गई और 7 रनों से मैच हार गई.
मैच के हीरो विराट कोहली रहे. जिन्होंने 76 रनों की पारी खेली. प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट जसप्रीत बुमराह रहे. इस जीत के साथ देशभर में जीत का जश्न है. हरियाणा में भी इस जीत का जश्न मनाया जा रहा है. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल समेत तमाम बड़े नेताओं ने भी भारतीय क्रिकेट टीम को शुभकामनाएं दी.
सीएम नायब सैनी ने दी टीम इंडिया को शुभकामनाएं: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर लिखा “ऐतिहासिक, अद्वितीय, शानदार विजय. #T20WorldCup2024 जीतने के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के सभी खिलाड़ियों को हृदय से बधाई। आज सभी देशवासी इस शानदार विजय पर जश्न मना रहे हैं। हम सबको आप पर गर्व है।
भूपेंद्र हुड्डा ने भी जताई खुशी: हरियाणा के नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा ने भी सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर लिखा “शानदार खेल, दमदार खिलाड़ी! भारतीय क्रिकेट टीम को 17 साल के लंबे अंतराल के बाद दूसरी बार T-20 वर्ल्ड कप जीतने पर ढेरों बधाई। इस बार के T-20 विश्वकप में अजेय रहकर भारतीय टीम ने इतिहास रच दिया है। टीम के सभी खिलाड़ियों और सदस्यों को ढेरों बधाई एवं शुभकामनाएं। हम सभी को अपने खिलाड़ियों पर गर्व है। #T20WorldCup #INDIA”
दुष्यंत चौटाला ने टीम को दी बधाई: हरियाणा के पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा “बुमराह की गेंदबाज़ी, सूर्यकुमार की कैच ग़ज़ब! टीम इंडिया कितना अच्छा खेली मैच. WE ARE THE CHAMPIONS. CONGRATULATIONS INDIA”
दीपेंद्र हुड्डा ने दोस्तों साथ देखा मैच: रोहतक लोकसभा सीट से कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने भी टीम इंडिया को बधाई दी. उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा “अजेय, अजर, अद्भुत भारत! ऐसा रोमांचक विश्वकप फाइनल अरसों में एक बार देखने को मिलता है। जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पांड्या ने दक्षिण अफ्रीका से यह जीत छीन कर भारतवासियों को तोहफे में दी है। और बड़े मंच पर फिर से किंग कोहली का जलवा। बधाई कप्तान, बधाई हिंदुस्तान।” दीपेंद्र हुड्डा ने पूरा मैच दोस्तों के साथ देखा