T20 world cup इस फॉर्मेट का क्रिकेट बदल गया है रोहित ने कहा कि कभी.कभार ही आपको ऐसी बैटिंग की जरूरत होती है
T20 world cup भारतीय क्रिकेट मीडिया एक्सपर्ट्स और फैंस के बीच पिछले कुछ दिनों में जितनी चर्चा अगले साल के टी20 वर्ल्ड कप की टीम सेलेक्शन को लेकर हुई है उसकी आधी चर्चा भी टीम इंडिया की वर्ल्ड कप फाइनल में हार को लेकर नहीं हुई इसकी एक बड़ी वजह है. रोहित शर्मा और विराट कोहली क्या दोनों खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में खेलेंगे माना जा रहा है कि रोहित तो कप्तान रहेंगे लेकिन विराट कोहली की जगह नहीं बनेगी इस पर जमकर बहस हो रही है लेकिन इस बीच रोहित शर्मा का ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिससे लगता है कि कोहली का भविष्य पहले ही तय हो चुका था
T20 world cup रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल तक का सफर तय किया
फाइनल में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा इस पूरे वर्ल्ड कप में विराट और रोहित ने ही सबसे ज्यादा रन बनाए हालांकि दोनों के रन बनाने का तरीका बिल्कुल अलग था रोहित ने जहां लगातार विस्फोटक बल्लेबाजी की वहीं विराट कोहली टीम को संभालते हुए एंकर की भूमिका निभाते दिखे दोनों ने अपने.अपने रोल को अच्छे से निभाया जिसकी बदौलत टीम फाइनल तक पहुंची
T20 world cup खिताब तो हाथ नहीं आया लेकिन अगले मौके पर अब नजरें टिक चुकी हैं
जून 2024 में टी20 वर्ल्ड कप खेला जाना है इसके लिए सेलेक्शन कमेटी और टीम मैनेजमेंट अभी से तैयारी में जुट गए हैं हाल ही में सेलेक्शन कमेटी की मीटिंग में उस पर चर्चा हुई एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि इस मीटिंग में बीसीसीआई और सेलेक्शन कमेटी ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए रोहित को ही कप्तान बनाए रखने पर सहमति जताई है
T20 world cup सेलेक्टर्स कोहली को ड्रॉप कर सकते हैं
क्योंकि कई युवा बल्लेबाज ज्यादा आक्रामक तरीके से बैटिंग करते हुए टीम के लिए उपयोगी साबित हो सकते हैं यानी कुल मिलाकर कोहली टी20 में भी जो ष्एंकर का रोल निभाते थे टीम अब उसे छोड़कर मॉडर्न अप्रोच अपनाने की तैयारी में है
T20 world cup कोहली का न खेलना पहले ही तय हो चुका है
इन सबके बीच ही रोहित का करीब 9 महीने पुराना एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिससे लगता है कि वर्ल्ड कप में कोहली का न खेलना पहले ही तय हो चुका है असल में ये वीडियो IPL 2023 सीजन से पहले का है जहां मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा था कि टी20 में अब एंकर के रोल की कोई जगह नहीं है क्योंकि अब इस फॉर्मेट का क्रिकेट बदल गया है रोहित ने कहा कि कभी.कभार ही आपको ऐसी बैटिंग की जरूरत होती है जो कोई भी कर सकता है
T20 world cup उन्होंने कहा था कि बाकी टीमें अपना गेम बदल रही हैं
और ऐसे में अगर कोई अपना माइंटसेट नहीं बदलता है तो उसकी हार तय है उन्होंने कहा था कि 10 गेंदों में 30 रन बनाकर भी कोई अपना रोल निभा सकता है अब रोहित का ये बयान बताता है कि अगर वो ही कप्तान रहे और सेलेक्शन में उनकी राय ली गई तो विराट कोहली जैसे बल्लेबाज के लिए जगह बन पानी मुश्किल है
Nissan की ये धांसू SUV दे रही दमदार इंजन, जानिए फीचर्स
OnePlus 12 जल्द होगा लॉन्च, जानें कुछ खास बातें
TATA की धांसू SUV में मिल रहा दमदार माइलेज, जानिए फीचर्स
Hero Karizma zmr अब आई नए अंदाज़ में नज़र, जानिए कीमत
Samsung का ये धांसू स्मार्टफोन ज़बरदस्त फीचर्स के साथ हुआ लांच
Hero की ये Electric बाइक मचा रही मार्किट में धमाल, दमदार फीचर्स
Mahindra की Thar अब नए वर्जन में दिखाई देगी, जानिए फीचर्स
Vivo का ये धांसू कैमरा वाला स्मार्टफोन दे रहा कम कीमत में ज़बरदस्त फीचर्स
He has 18 years of experience in journalism. Currently he is the Editor in Chief of Samar India Media Group. He lives in Amroha, Uttar Pradesh. For contact samarindia22@gmail.com