सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार का आज होगा शपथ ग्रहण समारोह

सिद्धारमैया : जैसा की सभी जानते है कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली जीत के बाद आज यानी 20 मई को कांग्रेस राज्य में सरकार बनाने जा रही है। आज मुख्यमंत्री के रूप में सिद्धारमैया और उपमुख्यमंत्री के तौर पर डीके शिवकुमार पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे। कैबिनेट में शामिल होने वाले अन्य कई नेता भी इस दौरान शपथ लेंगे।

विपक्ष का शक्ति प्रदर्शन

इतना ही नहीं सिद्धारमैया और शिवकुमार ने शुक्रवार के दिन राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से मुलाकात की थी। इस बाबत कांग्रेस के अधिकारिक ट्विटर हैंडल से इस मुलाकात की एक तस्वीर को शेयर किया गया है। इस पोस्ट को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया कर्नाटक में जन-जन की सरकार के शपथ ग्रहण से पहले एक मुलाकात।

Whatsapp Group join
Please Join Whatsapp Channel
Please Join Telegram channel

कर्नाटक के श्री कांतीरवा स्टेडियम में इस शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन

आपको बताते चले कि कि विपक्षी दलों के कई नेता आज शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने वाले हैं। इस बाबत कांग्रेस पार्टी की तरफ विपक्षी दलों के नेताओं को न्यौता भी भेजा गया है। लोकसभा चुनाव 2024 से पहले इस शपथ ग्रहण समारोह को विपक्षी एकता के शक्ति प्रदर्शन के रूप में देखा जा रहा है। कर्नाटक के श्री कांतीरवा स्टेडियम में इस शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया जा रहा है।

ये भी पढ़े – सचिवालय

12 बजे कांतीरवा स्टेडियम में पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई जाएगी

बता दें कि इसी स्टेडियम में पहली बार सिद्धारमैया ने साल 2013 में शपथ ली थी। इस दौरान राज्यपाल थावरचंद गहलोत मुख्यमंत्री और उनके मंत्रिमंडल को दोपहर साढ़े 12 बजे कांतीरवा स्टेडियम में पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे। बता दें कि 18 मई के दिन दिल्ली और बेंगलुरु में हुई कई बैठकों के बाद यह तय किया गया कि सिद्धारमैया ही मुख्यमंत्री बनेंगे। वहीं कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष डीके शिवकुमार डिप्टी सीएम बनेंगे।

Read More : Viral Video: लड़की ने किया Belly Dance, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

कुल 10 लोग लेंगे शपथ

कल देर शाम तक दिल्ली में हुई बैठक से पहले तक यह जानकारी सामने आ रही थी कि 28 विधायक मंत्रीपद की शपथ लेंगे। लेकिन अब जो जानकारी सामने आ रही है उसके अनुसार केवल 10 विधायक ही मंत्री पद की शपथ लेंगे। सूत्रों के मुताबिक मंत्री पद के लिए अपनी-अपनी लिस्ट लेकर सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार पहुंचे थे। इस बैठक में कुछ नामों पर सहमति नहीं बन पाई। अंतत: फैसला लिया गया कि सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार के साथ सिर्फ आज 8 और विधायक लेंगे शपथ।

सिद्धारमैया

Leave a Comment