Swami Prasad Maurya:स्वामी प्रसाद मौर्य ने सपा के राष्ट्रीय महासचिव पद से दिया इस्तीफा, अखिलेश यादव को चिट्ठी लिखकर कही ये बात

लखनऊ : लोकसभा चुनाव से पहले नेताओं के इस्‍तीफे का सिलसिला लगातार जारी है। अब आज मंगलवार कोSwami Prasad Maurya को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि सपा के राष्ट्रीय महासचिव के पद से उन्‍होंने इस्तीफा दे दिया है। इस दौरान Swami Prasad Maurya की ओर से पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव को एक चिट्ठी भेजी है।

 

 

Whatsapp Group join
Please Join Whatsapp Channel
Please Join Telegram channel

दरअसल इस चिट्ठी में Swami Prasad Maurya ने आरोप लगाया है

यदि राष्ट्रीय महासचिव पद में भी भेदभाव है तो ऐसे भेदभाव पूर्ण महत्वहीन पद पर बने रहने का कोई औचित्य नहीं है। इसलिए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव पद से वो त्यागपत्र दे रहे हैं। जबसे में समाजवादी पार्टी में सम्मिलित हुआ लगातार जनाधार बढ़ाने की कोशिश की। सपा में शामिल होने के दिन ही मैंने नारा दिया था पच्चासी तो हमारा है 15 में भी बंटवारा है।

हमारे महापुरूषों ने भी इसी तरह की लाइन खींची थी भारतीय संविधान निर्माता बाबा साहब डॉक्टर अंबेडकर ने ष्बहुजन हिताय बहुजन सुखाय की बात की तो डॉ राम मनोहर लोहिया ने कहा कि ष्सोशलिस्टो ने बाँधी गाँठ पिछड़ा पावै सो में साठ शहीद जगदेव बाबू कुशवाहा व मा रामस्वरूप वर्मा जी ने कहा था सौ में नब्बे शोषित हैं नब्बे भाग हमारा है इसी प्रकार सामाजिक परिवर्तन के महानायक काशीराम साहब का भी वही था नारा 85 बनाम 15 का किंतु पार्टी द्वारा लगातार

इस नारे को निष्प्रभावी करने एवं वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव में सैकड़ो प्रत्याशीयों का पर्चा व सिंबल दाखिल होने के बाद अचानक प्रत्याशीयों के बदलने के बावजूद भी पार्टी का जनाधार बढ़ाने में सफल रहे उसी का परिणाम था कि सपा के पास जहां मात्र 45 विधायक थे वहीं पर विधानसभा चुनाव 2022 के बाद यह संख्या 110 विधायकों की हो गई थी तद्नतर बिना किसी मांग के आपने मुझे विधान परिषद् में भेजा और ठीक इसके बाद राष्ट्रीय महासचिव बनाया इस सम्मान के लिए आपको बहुत.बहुत धन्यवाद।

स्वामी प्रसाद मौर्य

 

 

Swami Prasad Maurya पार्टी को ठोस जनाधार देने के लिए जनवरी.फरवरी 2023 में मैंने आपके पास सुझाव रखा

जातिवार जनगणना कराने अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति और पिछड़ो के आरक्षण को बचाने बेरोजगारी व बढ़ी हुई महंगाई किसानों की समस्याओं व लाभकारी मूल्य दिलाने लोकतंत्र व संविधान को बचाने देश की राष्ट्रीय संपत्तियों को निजी हाथ में बेचे जाने के विरोध में प्रदेश व्यापी भ्रमण कार्यक्रम हेतु रथ यात्रा निकालने का प्रस्ताव रखा था जिस पर आपने सहमति देते हुए कहा था होली के बाद इस यात्रा को निकाला जायेगा आश्वासन के बाद भी कोई सकारात्मक परिणाम नहीं आया नेतृत्व की मंशा के अनुरूप मैंने पुनः कहना उचित नहीं समझा।

samajwadiparty news

 

पार्टी का जनाधार बढ़ाने का क्रम मैंने अपने तौर.तरीके से जारी रखा इसी क्रम में मैंने आदिवासियों दलितों व पिछड़ो को जो जाने.अनजाने भाजपा के मकड़जाल में फंसकर भाजपा मय हो गए थे उनके सम्मान व स्वाभिमान को जगाकर व सावधान कर वापस लाने की कोशिश की तो पार्टी के ही कुछ छुट भईये व कुछ बड़े नेता ष्मौर्य जी का निजी बयान है कहकर इस धार को कुंठित करने की कोशिश की मैंने अन्यथा नहीं लिया।

 

Swami Prasad Maurya मैंने ढोंग ढकोसला पाखंड व आडंबर पर प्रहार किया तो भी यही लोग फिर इसी प्रकार की बात कहते नजर आये

हमें इसका भी मलाल नहीं क्योंकि मैं तो भारतीय संविधान के निर्देश के क्रम में लोगों को वैज्ञानिक सोच के साथ खड़ा कर लोगों को सपा से जोड़ने की अभियान में लगा रहा यहाँ तक कि इसी अभियान के दौरान मुझे गोली मारने, हत्या कर देने तलवार, से सिर कलम करने, जीभ काटने, नाक.कान काटने, हाथ काटने आदि.आदि लगभग दो दर्जन धमकियों व हत्या के लिए 51 करोड़, 51 लाख ,21 लाख, 11 लाख, 10 लाख आदि भिन्न.भिन्न रकम देने की सुपारी भी दी गई अनेको बार जानलेवा हमले भी हुए यह बात दीगर है

कि प्रत्येक बार में बाल.बाल बचता चला गया उल्टे सत्ताधारियों द्वारा मेरे खिलाफ अनेको एफआईआर भी दर्ज कराई गई किंतु अपनी सुरक्षा की बिना चिंता किये हुए में अपने अभियान में निरंतर चलता रहा पूरे उत्तर प्रदेश में सीएम डैशबोर्ड के प्रकरणों के निस्तारण में प्राप्त किया तृतीय स्थान

 

हैरानी तो तब हुई जब पार्टी के वरिष्ठतम नेता चुप रहने के बजाय मौर्य जी का निजी बयान कह करके कार्यकर्ताओं के हौसले को तोड़ने की कोशिश की मैं नहीं समझ पाया एक राष्ट्रीय महासचिव मैं हूँ जिसका कोई भी बयान निजी बयान हो जाता है और पार्टी के कुछ राष्ट्रीय महासचिव व नेता ऐसे भी हैं जिनका हर बयान पार्टी का हो जाता है एक ही स्तर के पदाधिकारियों में कुछ का निजी और कुछ का पार्टी का बयान कैसे हो जाता है यह समझ के परे है।

दूसरी हैरानी यह है कि मेरे इस प्रयास से आदिवासियों दलितों पिछड़ो का रुझान समाजवादी पार्टी के तरफ बढ़ा है बढ़ा हुआ जनाधार पार्टी का और जनाधार बढ़ाने का प्रयास व वक्तव्य पार्टी का न होकर निजी कैसे

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव पद से में त्यागपत्र दे रहा हूँ कृपया इसे स्वीकार करें पद के बिना भी पार्टी को सशक्त बनाने के लिए में तत्पर रहूँगा आपके द्वारा दिये गये सम्मान स्नेह व प्यार के लिए बहुत.बहुत धन्यवाद।

Leave a Comment