fbpx

Suzukiकी यह कार सिंगल चार्ज पर चलेगी 550km आइये जानते हैं ,इसके फीचर्स 

मारुती Suzuki जल्दी ही एक नई इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने जा रही है

Suzuki कहा जा रहा है की ये इलेक्ट्रिक कार के सेगमेंट में कम कीमत वाली और सबसे ज्यादा रेंज वाली कार होगी | आइये जानते हैं इसके फीचर्स


New Delhi : सीएनजी के बाद अब इलेक्ट्रिक गाड़ियों का चलन है। इस सेगमेंट में बड़ी कार निर्माता कंपनी में से एक मारुति सुजुकी बड़ा धमाका करने वाली है। यह कार Hyundai Kona Electric और MG ZS EV जैसे धाकड़ गाड़ियों से मुकाबला करेगी। हम बात कर रहे हैं Maruti eVX की।

 

Read More All Models

 

पहले यहां होगी लॉन्च Suzuki

Maruti eVX एक बार फुल चार्ज होने पर यह कार लगभग 550 km तक चलेगी। इस कार में 60 kWh का बैटरी पैक दिया जा सकता है। यह कार 4,300 mm लंबी है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पहले यह कार ग्लोबल मार्केट में लॉन्च होगी। इसके बाद इसे भारत समेत अन्य देशों में लॉन्च किया जा सकता है।

 

 

 

Maruti Suzuki eVX की उंचाई 1600 mm

हाल ही में पोलैंड के क्राकोव में कार का कैमोफ्लेज देखा गया था। फिलहाल यह कार टेस्टिंग स्टेज पर है। कंपनी ने इसके लॉन्च और डिलीवरी डेट के बारे में कोई खुलासा नहीं किया है। Maruti eVX की उंचाई 1600 mm है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह 4 व्हील ड्राइव होगी। जिससे खराब रास्तों में इससे हाई पावर मिलेगी।

 

PM Kisan

 

Maruti Suzuki eVX की चौड़ाई 1800 mm है

Maruti eVX की चौड़ाई 1800 mm है। कार में LED डीआरएल और लाइट मिलेगी। सेफ्टी के लिए इसमें एयरबैग और एबीएस जैसे एडवांस फीचर्स होंगे। इसके अलावा कार में टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, रिवर्स पार्किंग सेंसर, पावर स्टीयरिंग, पावर विंडो, बड़े अलॉय व्हील ऑफर किए जाएंगे

Leave a Comment