आठवीं लिस्ट जारी Sunny Deol का गुरदासपुर से टिकट कटा !

बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के लिए आठवीं लिस्ट जारी करते हुए एक्टर Sunny Deol का टिकट काट दिया है सनी देओल गुरदासपुर से सांसद हैं…

आठवीं लिस्ट जारी Sunny Deol का गुरदासपुर से टिकट कटा !

बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के लिए आठवीं लिस्ट जारी करते हुए एक्टर Sunny Deol का टिकट काट दिया है सनी देओल गुरदासपुर से सांसद हैं लेकिन उनका टिकट काटते हुए बीजेपी ने इस बार दिनेश सिंह बब्बू को अपना उम्मीदवार बनाया है

 

 

 

दरअसलए काफी समय से ये खबरें आ रही थीं कि गुरदासपुर की जनता अपने सांसद Sunny Deolसे नाराज है

कई बार ऐसा भी देखा गया कि Sunny Deol की गुमशुदगी के पोस्टर लगे क्योंकि आमजन की शिकायत है कि जरूरत के समय वह कभी मौजूद नहीं होते न ही कभी गुरदासपुर आते हैं हालांकि पोस्टर लगने और जनता की नाराजगी दिखने के बाद भी सनी देओल उनसे मिलने नहीं पहुंचे माना जा रहा है कि बीजेपी ने इस पर विचार करते हुए उनका टिकट काटा है

 

ये भी देखें – Panjab के गौरव और सम्मान की रक्षा के लिए हमेशा प्रतिबद्ध हैं,पंजाब की जनता गद्दारों को सबक सिखाएगी

 

मालूम हो साल 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी से उम्मीदवार बने Sunny Deol ने सुनील जाखड़ जैसे दिग्गज नेता को हराया था हालांकि संसदीय क्षेत्र में उनकी मौजूदगी कम ही दर्ज होती थी अपनी नई फिल्म के प्रमोशन के लिए अटारी बॉर्डर तक पहुंचे थे लेकिन जनता की नाराजगी थी कि तीन साल से गुरदासपुर नहीं आए

गुरदासपुर की जनता का यह भी कहना था कि भारी मतों से जीत दिलाने के बाद भी सनी देओल संसद में जनता के लिए आवाज नहीं उठाते हैं ऐसे में जनता की मांग थी कि फिल्म स्टार की जगह लोकल नेता को उम्मीदवार बनाया जाए

 

 

याद हो Sunny Deolके पहले दिग्गज अभिनेता विनोद खन्ना गुरदासपुर से सांसद थे

जनता उन्हें काफी पसंद भी करती थी इसलिए वह चार बार सांसद चुन कर आए फिर साल 2017 में विनोद खन्ना के निधन के बाद उपचुनाव हुआ और कांग्रेस के सुनील जाखड़ जीते इसके बाद साल 2019 के लोकसभा चुनाव में सनी देओल को उम्मीदवार बनाया गया और जनता उन्हें चुन कर लाई

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *