Sunita Baby Dance Video 2024:सुनीता बेबी का स्टेज तोड़ धमाकेदार डांस,बूड़ो को आया पसीना

Sunita Baby Dance Video: हरियाणवी डांसर सुनीता बेबी किसी पहचान की मोहताज नहीं है। सुनीता बेबी का डांस देखने के लिए आस.पास के गांव से…

Sunita Baby Dance Video:सुनीता बेबी का स्टेज तोड़ धमाकेदार डांस,बूड़ो को आया पसीना

Sunita Baby Dance Video: हरियाणवी डांसर सुनीता बेबी किसी पहचान की मोहताज नहीं है। सुनीता बेबी का डांस देखने के लिए आस.पास के गांव से भी लोग देखने को आ जाते हैं। सुनीता बेबी के डांस वीडियो इंटरनेट पर तहलका मचा रहा है। सुनीता बेबी का डांस वीडियो इन दिन

 

Sunita Baby Dance Videoक्या आप हरियाणवी डांसर सुनीता बेबी को जानते हैं

ये वो नाम है जिसने हाल ही में धूम मचा दी है अपने धमाकेदार डांस और मशहूर हरियाणवी गानों से सुनीता बेबी ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है उनके डांस वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रहे हैं और फैंस की संख्या लगातार बढ़ रही है

 

ये भी देखें – सुनीता बेबी ने फिर एक बार बिखेरा अपने हुशन का जलवा, पब्लिक हुई बेकाबू

हाल ही में Sunita Baby Dance Video सोशल मीडिया पर वायरल हुआ

जिसने उनकी लोकप्रियता का असली माप दिखा दिया हरे रंग के सूट में सजी सुनीता ने इस वीडियो में धमाकेदार डांस किया है जिसे देखकर हर कोई उनका दीवाना हो गया ये वीडियो श्ैवदवजमा च्नदरंइपश् नाम के यूट्यूब म्यूजिक चैनल पर रिलीज हुआ था

Sunita Baby Dance Video के लिए लोगों का इतना बड़ा क्रेज है कि जैसे ही उनका कोई वीडियो रिलीज होता है तो सोशल मीडिया पर उसे देखने वालों की बाढ़ आ जाती है कुछ ही समय में वीडियो को लाखों व्यूज़ मिल जाते हैं साथ ही इस वीडियो को ढेरों लाइक्स और शेयर भी मिले हैं

 

Sunita Baby Dance Video के लिए ही नहीं बल्कि अपने स्टेज प्रेजेंस और फैंस से जुड़ने के स्टाइल के लिए भी जानी जाती हैं वह अपने हाव भाव और डांस स्टेप्स से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर देती हैं शादियों और पार्टियों में हरियाणवी गानों का चलन तो पहले से ही था लेकिन सुनीता बेबी ने इस ट्रेंड को और भी ज्यादा बढ़ा दिया है

हरियाणवी डांस की दुनिया में पहले से ही सपना चौधरी का जलवा है ऐसे में ये सवाल उठता है कि क्या सुनीता बेबी उन्हें टक्कर दे पाएंगी फिलहाल तो यही लगता है कि सुनीता बेबी तेजी से आगे बढ़ रही हैं और उनकी फैन फॉलोइंग लगातार बढ़ रही है ये कहना अभी मुश्किल है कि वो सपना चौधरी को पीछे छोड़ देंगी या नहीं लेकिन इतना तो तय है कि वो हरियाणवी डांस इंडस्ट्री में एक नया धमाका हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *