चीका के सार्थिक Hospital में शनिवार की देर रात डिलीवरी के दौरान कल्लर माजरा गांव की 24 वर्षीय महिला सुनीता व नवजात की मौत हो गई। सुनीता के पिता सुखाराम व भाई जीतराम ने चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत दी है।
इस पर पुलिस ने Hospital की चिकित्सक डॉ. अनु सिंह व उनकी सहायक सत्या देवी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। सुनीता के भाई जीतराम ने बताया कि छह वर्ष पूर्व उसकी बहन की शादी कल्लर माजरा डेरा बाजीगर के रहने वाले विजय कुमार से हुई थी। सुनीता की तीन वर्ष की बेटी सीरत है। वे शनिवार सुबह करीब 11 बजे सुनीता को डिलीवरी के लिए सार्थिक नर्सिंग होम लेकर आए थे।
तीन-चार घंटे तक डॉक्टर व स्टाफ के दबाव के कारण बच्चे की जन्म से पहले ही मौत हो गई। उस वक्त भी डॉक्टर आश्वासन देते रहे कि बच्चा अगले 24 घंटे तक ठीक हो जाएगा। सुनीता को बहुत अधिक रक्तस्राव होने लगा तो उन्होंने उसे अपने परिचित के Hospital पटियाला में रेफर कर दिया।
Hospital की लापरवाही से सुनीता और उसके नवजात की मौत, परिवार ने दर्ज कराई शिकायत
चीका के सार्थिक Hospital में शनिवार की देर रात डिलीवरी के दौरान कल्लर माजरा गांव की 24 वर्षीय महिला सुनीता व नवजात की मौत हो गई। सुनीता के पिता सुखाराम …