लखनऊ । कांग्रेस संसदीय दल की नेता और पार्टी की पूर्व अध्यक्ष Sonia Gandhi के जन्मदिवस पर कार्यकर्ताओं ने उत्तर प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया। कांग्रेस मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष मनीष श्रीवास्तव हिंदवी ने बताया कि सोनिया गांधी के 78वें जन्मदिन को ‘सद्भावना दिवस’ के रूप में मनाया गया और इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं ने प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर रक्तदान शिविर आयोजित किये। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और पूर्व मंत्री अजय राय ने वाराणसी में आयोजित शिविर में रक्तदान किया। हिंदवी ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर भी रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि आज देश में जिस तरह का विषाक्त माहौल वर्तमान भारतीय जनता पार्टी सरकार में बन गया है और जिस तरह सत्तारूढ़ दल के वरिष्ठ नेता दिन-प्रतिदिन इसे बढ़ाने का काम कर रहे हैं, यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। हिंदवी ने आरोप लगाया कि ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ की सियासत करने वाली भाजपा इस देश के संविधान की मूल भावना का अनादर करती है और वह देश के लोकतांत्रिक व धर्मनिरपेक्ष चरित्र को खत्म करना चाहती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस भाजपा के नापाक मंसूबों को विफल करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
‘सद्भावना दिवस’ के रूप में मनाया गया Sonia Gandhi का जन्मदिन
लखनऊ । कांग्रेस संसदीय दल की नेता और पार्टी की पूर्व अध्यक्ष Sonia Gandhi के जन्मदिवस पर कार्यकर्ताओं ने उत्तर प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर रक्तदान शिविर का आयोजन …