solar power bank जब भी गर्मियों का मौसम आता है या आंधी तूफान का तब उस समय बिजली कटने की बड़ी समस्या रहती है। कई बार तो ऐसी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है कि घर में ना बिजली होती ना पंखा हैं। अगर आप इन सभी समस्याओं से काफी परेशान है तो आज हम आपके लिए एक ऐसा पोर्टेबल सोलर जनरेटर लाएं है जिससे अगर बिजली चली भी जाएं तो भी आप अपने घर के इलेक्ट्रिक एप्लायंसेस को चला सकते है। आइए जानें इस डिवाइस के बारे मे
इस डिवाइस के बारे में जानिए solar power bank
हम जिस डिवाइस के बारे में बात कर रहे हैं उसका नाम Portable Solar Power Generator है। यह जेनरेटर साइज में एक छोटी बैटरी जितना है इसे आप आसानी से कहीं पर लेकर आना जाना कर सकते है साथ ही इसे कहीं भी रख सकते हैं। इसका इस्तेमाल आप टीवी, लैपटॉप जैसे छोटे डिवाइस को चलाने के लिए उपयोग कर सकते है। ये छोटू सा डिवाइस वजन में बेहद ही हल्का और पावरफुल है।
क्या है इसकी खासियत जानें solar power bank
इस जनरेटर की कैपिसिटी 42000mAh और 155Wh है। इसके माध्यम से आप लगभग 8 बार किसी iPhone 8 को चार्ज कर सकते हैं। साथ ही आप 25 घंटे तक एलईडी बल्ब को जला सकते हैं और 2 घंटे से ज्यादा टेबल फैन का इस्तेमाल कर सकते हैं ये हलका और कॉम्पैक्ट डिजाइन में है, जिसे आप सोलर पैनल (14V-22V / 3A मैक्स) के साथ धूप की रोशनी से आराम से चार्ज कर सकते है।
इसकी क्या है कीमत? solar power bank
बात करें इसके कीमत की तो आप इस सोलर पॉवर जनरेटर को महज 19,000 रुपये में खरीद कर इसका इस्तेमाल सकते हैं, जो एक किफायती प्राइस है। जैसा कि आप को बताया इसका साइज बेहद छोटा है, तो आप इसे बैग में आसानी से अपने साथ रख कहीं भी ले जा सकते हैं। इसे आसानी से कोई छोटा बच्चा भी उठा सकता है यानी ये इतना वजन में हल्का है।
He has 18 years of experience in journalism. Currently he is the Editor in Chief of Samar India Media Group. He lives in Amroha, Uttar Pradesh. For contact samarindia22@gmail.com